लोकसभा चुनाव में सनी देओल ने किया कारनामा, बढ़ सकती हैं मुश्किलें

लोकसभा चुनाव में पंजाब के गुरदासपुर से जीत दर्ज करने वाले बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल मुश्किलों में फंसते दिख रहे हैं। पंजाब के गुरदासपुर से सांसद एवं बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने लोकसभा चुनाव में 70 लाख रुपये की तय सीमा से ज्यादा रकम खर्च की। यह बात शनिवार को एक निर्वाचन अधिकारी ने कही।

अधिकारी ने कहा, ‘गुरदासपुर के जिला निर्वाचन अधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग को चुनाव खर्च पर अंतिम रिपोर्ट भेजी है।’ रिपोर्ट के अनुसार देओल का चुनाव खर्च 78,51,592 रुपये पाया गया, जो लोकसभा चुनाव के लिए तय खर्च सीमा 70 लाख रुपये से 8।51 लाख रुपये अधिक है।

अधिकारी ने कहा देओल से चुनाव में पराजित हुए कांग्रेस उम्मीदवार सुनील जाखड़ ने तय खर्च सीमा के भीतर 61,36,058 रुपये खर्च किए। अधिकारियों ने कहा कि देओल जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा भेजी गई चुनाव खर्च रिपोर्ट को चुनौती दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि देओल अब तक इकलौते उम्मीदवार हैं जिनका चुनाव खर्च तय सीमा से ज्यादा पाया गया है। गुरदासपुर जिला निर्वाचन अधिकारी-सह-उपायुक्त ने पिछले महीने देओल को नोटिस भेजकर उनसे चुनाव खर्च पर जवाब मांगा थ।

Image result for सनी देओल

पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट भाजपा को भाजपा की पारंपरिक सीट माना जाता है। पहले यहां से फिल्म अभिनेता विनोद खन्ना सांसद थे लेकिन कैंसर की बीमारी के कारण अप्रैल 2017 में उनका निधन हो गया जिसके बाद यहां उपचुनाव हुआ और कांग्रेस ने यहां जीत दर्ज की। इसके बाद भाजपा ने इस सीट पर फोकस करते हुए लोकसभा चुनाव में एक मजबूत चेहरे की तलाश की जो सनी देओल पर जाकर खत्म हुई। चुनाव के दौरान ही सनी देओल ने भाजपा की सदस्यता ली और उन्हें पार्टी ने गुरदासपुर से अपना उम्मीदवार बना दिया।

लोकसभा चुनाव में गुरदासपुर की सीट से सनी देओल ने कांग्रेस के दिग्गज नेता सुनील जाखड़ को शिकस्त दी थी। सनी देओल को कुल 558719 वोट मिले जबकि कांग्रेस के सुनील जाखड़ को 476260 वोट मिले और उन्होंने 82459 मतों से जीत हासिल की। मत प्रतिशत की बात करें तो सनी को 50.61 फीसदी मत मिले वहीं सुनील जाखड़ को 43.14 प्रतिशत वोट मिले।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *