बर्निंग कार में जिंदा जले बिहार के 2 लोग, सुपौल में सुनसान पुल पर जलती रही गाड़ी, अंदर आदमी हुआ राख

सुपौल में गुरुवार रात एक कार में दो लोग जिंदा जल गए। यह दिल दहला देने वाली घटना छातापुर थाना क्षेत्र के सुरसर नदी पुल पर हुई। बर्निंग कार की सूचना पर जब तक पुलिस पहुंचती तक तक उसमें सवार दोनों इंसान इस तरह जल गए थे कि उन्हें पहचानना मुश्किल हो गया। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है, लेकिन मृतकों का सुराग नहीं लग पा रहा है। सुनसान पुल पर हुई इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पुलिस को जली हुई कार से 10 मीटर की दूरी पर एक नंबर प्लेट (BR 11 AR 6867) मिला है। इसकी जांच से पता चला कि यह मारुति सेलेरियो कार है। 25 जून 2020 को पूर्णिया DTO में सुरेश कुमार साह के नाम से रजिस्टर करवाई गई थी। पुलिस सुरेश कुमार साह से संपर्क करने में जुटी है।

छातापुर थानेदार अभिषेक अंजन के अनुसार, पुल पर एक कार में जलकर दो लोगों की मौत हुई है। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। प्रथमदृष्या ऐसा प्रतीत होता है कि चलती हुई कार के इंजन में आग लगी, जिससे आग कार के अंदर फैल गई। इसमें 2 लोग जल गए। मामले की जांच के लिए FSL की टीम को बुलाया गया है। इसके बाद कंकाल को इकट्‌ठा कर मोर्चरी के लिए अस्पताल भेजा जाएगा। पुलिस कई एंगल से मामले की जांच कर रही है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *