बिहार के सीतामढ़ी से जयपुर जा रही बस मुजफ्फरपुर में पलटी, 70 से 75 लोग सवार थे, सभी सुरक्षित

मुजफ्फरपुर. बस में सवार 70-75 लोग उस समय मौत के मुंह से वापस आ गए जब बस सड़क किनारे नाले में अचानक पलट गई, लेकिन इस सड़क हादसे (Road Accident) में किसी की जान नहीं गई. घटना मोतीपुर थाना क्षेत्र के बरजी गांव के पास की है. बताया जा रहा है कि मोतीपुर और मेहसी की सीमा पर बस पलटने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से फंसे हुए यात्रियों को निकाला गया. इस घटना में लगभग 50 लोगों को चोटें आईं हैं जिनमें करीब 12 लोग कुछ अधिक घायल हैं. चोटिल यात्रियों को मोतीपुर पीएचसी में इलाज के बाद छोड़ दिया गया, जबकि घायलों को वहां से एसकेएमसीएच (SKMCH) भेज दिया गया है.

इस दुर्घटना में एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है जिसे से स्थानीय लोग ईश्वर का चमत्कार मान रहे हैं. बस सीतामढ़ी से जयपुर जा रही थी. बताया जा रहा है कि सीतामढ़ी से जयपुर जाने वाली बस मुजफ्फरपुर पहुंची तो सवारी के लिए कई घंटे तक रुक गई. बस का टाइम फेल हो रहा था. टाइम मेकअप करने के लिए ड्राइवर तेज गति से बस चला रहा था. मिली जानकारी के अनुसार मोतीपुर थाना क्षेत्र के बरही चौक के पास बस अनियंत्रित हो गई.

DEMO PHOTO

बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार से चल रही बस में ब्रेक लगाने की वजह से ड्राइवर का कंट्रोल बस पर से समाप्त हो गया. अनियंत्रित बस अचानक एनएच 28 किनारे बने नाले में लुढ़क गई. नाले में जाने के बाद बस रोड की तरफ पलट गई और हाईवे की ऊंचाई पर टिक गई. स्थानीय लोगों के अनुसार बस दूसरी तरफ पलटती तो कई लोगों की जान जा सकती थी. चूंकि नाले में पानी भरा है इसलिए किसी की जान नहीं गई.

घटना के बाद बस में सवार सभी यात्री घबरा गए. बस पलटने की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंच गए और जल्दी-जल्दी यात्रियों को बाहर निकाला. सूचना मिलने पर मोतीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. लोकल लोगों को मदद से घायल और चोटिल यात्रियों को मोतीपुर पीएचसी भेजा गया. मोतीपुर थाना प्रभारी अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि स्पीड ज्यादा होने की वजह से यह दुर्घटना हुई है, लेकिन कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है. ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से भाग गया. पुलिस ने क्रेन की मदद से नाले में पलटे हुए बस को बाहर निकाल दिया है. बस में सवार यात्रियों को दूसरी गाड़ियों से घर भेजा जा रहा है.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और ह्वाटसअप पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *