धुंध के कारण बस-ट्रक में टक्कर, ढलान पर गति संभाल नहीं पाया चालक, 17 मौत, एक परिवार के 3 की मौ/त

JHARKHAND -धुंध के बीच ढलान पर गति संभाल नहीं पाया बस चालक, ट्रक से टक्कर, 17 मरे, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौ/त, सबसे जटिल रेस्क्यू, सीट काटकर ट्रक ड्राइवर को बचाया गया, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौ/त, साहिबगंज से दुमका जा रही थी बस

पाकुड़ के अमड़ापाड़ा में बुधवार सुबह लगभग 8:15 बजे भीषण सड़क दुर्घटना की जानकारी मिली। घने कोहरे के बावजूद 10 मिनट में मौके पर पहंुचा, जहां पता चला कि काेहरे अाैर अाेवर स्पीड की वजह से गैस से लदे ट्रक और बस की सीधी भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही 15 यात्रियों की मौ/त हो चुकी थी। कुछ शव बस से बाहर छिटक गए थे। जो बचे थे वो बस में फंस गए थे। वो मदद मांग रहे थे। तब तक कुछ लोग आ चुके थे। उनकी मदद से कुछ लोगों को निकाला गया। इससे पहले जेसीबी मशीन और गैस कटर वाले को फोनकर बुलाया गया।

साथ ही पुलिस कप्तान को फोन कर और पुलिस बल भेजने को कहा। चूंकि बस में यात्री फंसे हुए थे इसलिए गैस कटर की मदद से सीटों को काटकर जिंदा बचे और मृतकों को निकाला गया। वहीं ट्रक ड्राइवर और खलासी भी अपनी सीट पर फंस गया था। उन्हें भी गैस कटर की मदद से निकालना पड़ा। तकरीबन 30 घायलों को एंबुलेंस की मदद से पास के अस्पताल भेजा गया, जिनमें से दो की मौ/त हो गई। गंभीर मरीजों को दूसरे अस्पताल में रेफर किया गया।

सबसे जटिल रेस्क्यू, सीट काटकर ट्रक ड्राइवर को बचाया गया
ट्रक ड्राइवर सनोज यादव को जिंदा बचा लिया गया। संतोष गुप्ता ने बताया कि सनोज के सिर से एक इंच ऊपर का पूरा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। वह स्टेयरिंग में फंसा हुआ था। ट्रक से सिलेंडर को खाली करा दो-दो जेसीबी लगाकर ट्रक-बस को अलग किया गया। गैस कटर से सीट काटी गई। उसके दर्द का भी ख्याल रखा गया। तब जाकर उसको निकाला गया।

एक ही परिवार के 3 लोगों की मौ/त
हादसे में साहेबगंज के निवासी विनोद कुमार गुप्ता की मां, पत्नी व भाई की मौ/त हो गई। विनोद की मां सोना देवी, पत्नी मिलिसेंड मुर्मू व भाई राकेश मां के मुंह के घाव का इलाज कराने देवघर जा रहे थे। वे तीनों बरहरवा से दुमका जाने के लिए सवार हुए थे।

साहिबगंज से दुमका जा रही थी बस
कृष्णा रजत नामक बस साहेबगंज के बरहरवा से दुमका जा रही थी। जबकि, ट्रक प. बंगाल के पन्नागढ़ से साहिबगंज के राजमहल जा रहा था। बस में अधिकांश झारखंड के थे। कुल 21 लोगों का इलाज चल रहा है, जिसमें कुछ गंभीर हैं।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *