रोहित शर्मा ने सेंचुरी का बनाया नया रिकार्ड, टी 20 में 64 गेंदों में मारा नाबाद 121 रन

NEW DELHI : रोहित शर्मा ने रचा इतिहास… बने शतकों के बादशाह, रिंकू सिंह की फिफ्टी, भारत ने दिया ये टारगेट : भारतीय टीम और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. जिसका तीसरा यानी आखिरी मैच आज बेंगलुरु में खेला जा रहा है. मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट 212 रन बनाए. अब अफगान टीम के सामने 213 रनों का टारगेट है.

मैच में एक समय भारतीय टीम ने 22 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे. यशस्वी 4 रन बनाकर आउट हुए. जबकि विराट कोहली पहली बॉल पर ही पवेलियन लौट गए. शिवम दुबे (1) और संजू सैमसन (0) भी आउट. मगर इसके बाद रोहित शर्मा ने रिंकू सिंह के साथ मिलकर पारी को संभाला और 5वें विकेट के लिए 95 गेंदों पर 190 रनों की साझेदारी की.

इसके बाद रोहित शर्मा ने 64 गेंदों पर शतक जड़ते हुए एक बार फिर इतिहास रच दिया. वो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इसके बाद रिंकू सिंह ने भी टी20 इंटरनेशनल में अपनी दूसरी फिफ्टी जमाई.

उन्होंने 36 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की. मैच में रोहित ने 69 गेंदों पर नाबाद 121 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 8 छक्के और 11 चौके लगाए. दूसरी ओर रिंकू ने 39 गेंदों पर 69 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने 6 छक्के और 2 चौके जमाए.

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड

5 – रोहित शर्मा
4 – सूर्यकुमार यादव
4 – ग्लेन मैक्सवेल

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *