यात्रीगण कृपया ध्यान दें… बिहार में 4 ट्रेनों को किया गया रद्द, 21 गाड़ियों का बदला रास्ता

लखीसराय व शेखपुरा के बीच नन इंटरलॉकिंग का हाेगा काम:19 से 21 के बीच चार ट्रेनें रद्द, 21 के रूट बदलेंगे : बिहार के रेल यात्रियों के लिए हम एक जरूरी खबर लेकर आए हैं. अगर आप 19 फरवरी से लेकर 21 फरवरी के बीच में लखीसराय और शेखपुरा रेलखंड के बीच सफर करने वाले हैं तो सावधान हो जाएं. इंटरलॉकिंग काम होने के कारण रेलवे ने जहां चार ट्रेनों को रद्द कर दिया है वही 21 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है.

रद्द की गईं ट्रेनें

मालदा-पटना इंटरसिटी (13415) : 19 फरवरी

पटना-मालदा इंटरसिटी (13416) : 20 फरवरी

जनसेवा (13419) : 19 से 21 फरवरी

जनसेवा (13420) : 19 से 21 फरवरी

शॉर्ट टर्मिनेटेड ट्रेन

मालदा-किऊल एक्सप्रेस अभयपुर से लौटेगी (13409) : 19 से 21 फरवरी

किऊल-मालदा एक्सप्रेस अभयपुर से लौटेगी (13410) : 19 से 21 फरवरी

हावड़ा-गया एक्सप्रेस भागलपुर से लौटेगी (13023) : 18 से 20 फरवरी

हावड़ा-गया एक्सप्रेस भागलपुर से लौटेगी (13024) : 19 से 21 फरवरी

रामपुरहाट-गया पैसेंजर जमालपुर से लौटेगी (05407) : 18 से 21 फरवरी

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *