चमकी बुखार से म-र रहे हैं बिहार के बच्चे, इंग्लैंड में वर्ल्ड कप देख रहे है लालू के लाल तेजस्वी !

PATNA : लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के छोटे पुत्र व प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव राजनीतिक पटल से ओझल हैं। कहां छुप गये हैं लालू प्रसाद के उत्तराधिकारी और 2020 में बिहार के भावी मुख्यमंत्री? यह सवाल आज सूबे में हर कोई एक-दूसरे से पूछ रहा है। मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से 125 से अधिक बच्चों की मौत हो चुकी है मगर फिर भी वहां आम लोगों के साथ खड़े रहने की बजाय तेजस्वी आखिर छुपे हुए हैं कहां?

इस सवाल का राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के पास भी कोई पुख्ता जवाब नहीं है। वैसे उन्होंने कहा कि उन्हें पता नहीं तेकजस्वी कहां हैं मगर लगता है कि वे आजकल क्रिकेट का वर्ल्ड कप मैच देख रहे हैं। तेजस्वी के बारे में पक्की तौर पर कोई कह नहीं रहा। कभी कहा जा रहा है कि वो बीमार हैं इसीलिए यहां नहीं हैं। यह भी कहा जा रहा है कि दूसरी वे अपनी बहन के पास सिंगापुर गए हैं। उनकी माता ने गत माह अपने आवास पर इफ्तार पार्टी की मेजबानी की थी, उसमें भी तेजस्वी यादव तशरीफ नहीं लाये थे। लालू प्रसाद के 72वें जन्मदिन पर दिल्ली के राजद कार्यालय में आयोजित समारोह में भी तेजस्वी नहीं गये, ट्वीट करके उन्होंने अपने पिता को शुभकामनाएं दे दीं।

dailybihar.com, daily bihar, I am Bihari

दिल्ली में राजद विधायक एवं लालू परिवार के खास भोला यादव की बेटी की शादी में भी वे नहीं दिखे। सूबे में मौ-त का तांडव हो रहा है, मासूम बच्चे म-र रहे हैं, सूरज आग बरसा रहा है, लोग लू की चपेट में आ कर जान गंवा रहे हैं मगर प्रतिपक्ष के नेता सिंगापुर में बहन-बहनोई के घर आखिर कब तक चुनावी हार की थकान उतारते रहेंगे? क्या अब तक लोकसभा चुनाव में जीरो पर आउट होने के सदमे से नहीं उबरे हैं? यदि यही हालात रहे तो कहीं प्रतिपक्ष के नेता का पद भी उनसे छिन न जाए!

बताते चले कि समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, तेजस्वी यादव को लेकर रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि ‘मुझे नहीं पता कि वह अभी कहां हैं, हो सकता है कि वह वर्ल्ड कप का मैच देखने गये हों, मगर मैं इस बारे में श्योर नहीं हूं।’ उन्होंने कहा कि यह मेरा अनुमान है कि वह वर्ल्ड कप चल रहा है तो हो सकता है कि वह मैच देखने गए हों. मैं यहां हूं इसलिए मुझे कोई जानकारी नहीं है।

(फेसबुक पर DAILY BIHAR LIVE लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *