पशपति पारस को लोक सभा का टिकट देने को चिराग पासवान तैयार, प्रिंस राज के लिए खोला MP बनने का रास्ता

LJP (रामविलास) अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा, “…प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा चल रही है, कुछ नामों का सुझाव बिहार संसदीय बोर्ड द्वारा आया है उस पर भी चर्चा हुई है…हाजीपुर सीट से NDA के प्रत्याशी के रूप में मैं खुद चुनाव लड़ूंगा।” चुनाव में क्या-क्या मुद्दे रहेंगे, क्या रणनीति होगी इन तमाम विषयों पर केंद्रीय संसदीय बोर्ड फैसला करेगी। प्रत्याशियों के नाम की घोषणा भी जल्द ही कर दी जाएगी। हाजीपुर से कौन मेरे विपक्ष में चुनाव लड़ेगा, ये अभी भविष्य के गर्भ में है। चुनौतियों से ना कभी डरा हूं और ना ही घबड़ाया हूं। हर चुनौती का डटकर सामना किया है और आगे भी करूंगा. जब उनसे चाचा पशुपति पारस और भाई प्रिंस राज के बारे में पूछा गया कि आप उन दोनों को टिकट देंगे या नहीं। इस पर चिराग ने कहा कि मेरे लिए यह सिर्फ राजनीतिक नहीं बल्कि पारिवारिक फैसला है। उन दोनों को फैसला लेना है। वे लोग अगर परिवार में वापस आना चाहते हैं तो उनका स्वागत हैं। दूसरी ओर सूत्रों की माने तो पशुपति पारस, प्रिंस राज दोनों चिराग से सुलह का रास्ता तलाश कर रहे हैं।

हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे चिराग पासवान, LJPR की बाकी 4 सीटों पर हुआ फैसला

लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर LJP (रामविलास) अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा, “हम बिहार कूच कर जाएंगे। उससे पहले केंद्रीय संसदीय दल की बैठक करके कई ऐसे प्रस्ताव पारित करेंगे जिसका पारित होना जरूरी है। कई ऐसे फैसले हैं जो लिए जाने जरूरी हैं उन्हीं तमाम बातों को मद्देनजर रखते हुए आज संसदीय दल की बैठक बुलाई गई है…4-5 दिनों के भीतर ही प्रत्याशियों की सूची सामने आ जाएगी।”

चिराग पासवान हाजीपुर से ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगे इस बात पर लोजपा (रामविलास) संसदीय बोर्ड की बैठक में मुहर लग गई है. पार्टी के शेष उम्मीदवारों पर फैसला लेने और चुनाव से संबंधित किसी भी तरह के निर्णय लेने का अधिकार पार्टी संसदीय बोर्ड की ओर से चिराग पासवान को दिया गया है. इस बात की जानकारी एलजेपीआर संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद पार्टी के नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता एकके वाजपेयी ने दी है.

लोजपाआर संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद अब साफ हो गया है कि चिराग पासवान का अपने पिता की विरासत वाली हाजीपुर संसदीय सीट चुनाव लड़ेंगे. बता दें कि दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में लोजपाआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें बिहार एनडीए की ओर से लोजपा आर को आवंटित सभी पांचों सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई.

संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद चिराग पासवान ने मीडिया से बात करते हुए चाचा पशुपति पारस के हाजीपुर से चुनाव लड़ने के सवाल पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, मैं हर चुनौती को लेकर तैयार हूं और मुझे कहीं कोई कठिनाई नहीं है. लेकिन, उन्होंने कहा है कि हम मरते दम तक प्रधानमंत्री के साथ रहेंगे, ऐसे में मैं पूछना चाहूंगा कि प्रधानमंत्री जी का 400 पार का जो लक्ष्य है क्या वह उसमें रोड़ा बनेंगे? चिराग पासवान ने प्रिंस राज को लेकर भी अपने दिल की बात कही.

प्रिंस राज के चिराग पासवान के खेमे से समस्तीपुर से चुनाव लड़ने के सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि मेरे लिए यह सिर्फ राजनीतिक विषय नहीं, यह मेरे लिए पारिवारिक विषय भी है. उस वक्त तकलीफ मेरी मां, मेरी बहन, मेरे भाइयों, मेरे जीजा जी और फूआ फूफा जी को हुआ था. परिवार के हर सदस्य को इससे तकलीफ हुई. पर मैं इतना जरूर कहूंगा कि पार्टी से परिवार से अलग होने का फैसला तब भी उन्हीं का था, परिवार के साथ आज पुन: कोई जुड़ना चाहता है, नहीं जुड़ना चाहता है, आज भी फैसला उनका ही रहेगा.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *