CM नीतीश को PM कैंडिडेट बनाने की तैयारी शुरू, U.P के फुलपुर से चुनाव लड़ंगे सुशासन बाबू

यूपी के फूलपुर से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं नीतीश कुमार, जानें क्‍या है इसके पीछे का राज : उत्‍तर प्रदेश के फूलपुर संसदीय क्षेत्र से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही है। इसकी मुख्‍य वजह है क्षेत्र में चुनाव को लेकर कराया जा रहा सर्वे। इसमें क्या आया इस बारे में जेडीयू के पदाधिकारी गोपनीयता बरत रहे हैं लेकिन विपक्षी सतर्क हो गए हैं। फूलपुर से मौजूदा सांसद केशरीदेवी पटेल का कहना है कि कोई भी व्‍यक्ति कही से भी चुनाव लड़ सकता है किसी को रोका नहीं जा सकता है, पर नीतीश कुमार की दाल यहां नहीं गलेगी।

पटेल बहुल इस संसदीय क्षेत्र में लगभग 19.75 लाख मतदाता हैं। करीब चार लाख पटेल मतदाता जिसके पक्ष में एकतरफा झुकते हैं उसका पलड़ा भारी होने का अब तक का इतिहास रहा है। पार्टी के रणनीतिकारों ने नीतीश कुमार को यूपी की फूलपुर सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ाने का मन बनाया है, जहां से कभी देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू सांसद हुआ करते थे।

जेडीयू ने उनके चुनाव लड़ने के लिए फूलपुर सीट पर न सिर्फ कई स्तर पर सर्वे कराया है, बल्कि पार्टी के एक सांसद, एमएलसी और बिहार के मंत्री को यहां सियासी ज़मीन तैयार करने की ज़िम्मेदारी भी दी गई है। बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार के फूलपुर से चुनाव लड़ने पर विपक्ष को दो दर्जन से ज़्यादा सीटों पर सीधा फायदा होगा, जबकि उत्‍तर प्रदेश समेत उत्तर भारत की तमाम सीटों पर इसका असर देखने को मिलेगा। नीतीश कुमार वर्ष 2016 में इसी संसदीय क्षेत्र में जनसभा भी कर चुके हैं।

सूत्र बताते हैं कि सब कुछ ठीक ठाक यदि रहा तो नीतीश कुमार 2024 के लोक सभा चुनाव में बिहार की नालंदा के साथ ही उत्‍तर प्रदेश की फूलपुर सीट से भी ताल ठोंकते नज़र आ सकते हैं। फूलपुर सीट का जातीय समीकरण भी पूरी तरह नीतीश के मुफीद है। इस सीट पर नीतीश कुमार के स्‍वजातीय कुर्मी वोटर निर्णायक भूमिका में होते हैं। यहां अब तक नौ बार कुर्मी प्रत्याशी सांसद चुने गए हैं। जवाहर लाल नेहरू से लेकर लाल बहादुर शास्त्री और वीपी सिंह यहां से सांसद चुने जाने के बाद देश के प्रधानमंत्री बने थे। सियासी जानकारों के मुताबिक़ अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी और कांग्रेस समेत दूसरे विपक्षी दलों को नीतीश कुमार को फूलपुर में समर्थन करने में कोई गुरेज नहीं होगा।

फूलपुर में सियासी संभावनाएं तलाशने का ज़िम्मा बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार, नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार और नीतीश कुमार के बेहद करीबी एमएलसी संजय सिंह को दिया गया है। जेडीयू ने मंत्री श्रवण कुमार को यूपी का प्रभारी भी बनाया हुआ है। श्रवण कुमार ने अब तक उत्‍तर प्रदेश के जिन जिलों में पार्टी के सम्मेलन किये हैं, उनमें से ज़्यादातर फूलपुर सीट के आसपास के ही जिले हैं। श्रवण कुमार के अनुसार यहां से चुनाव लड़ने का अंतिम फैसला स्‍वयं नीतीश कुमार को ही करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *