सस्ता हुआ कोका कोला का कोल्ड ड्रिंक, मुकेश अंबानी के कारण कंपनी ने दाम घटाने का लिया फैसला

नई दिल्ली 27 मार्च 2023 : कोका कोला कंपनी का नाम आपने सुना होगा. यह कंपनी कोल्ड ड्रिंक बनाने के लिए भारत सहित पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है कि कोका कोला कंपनी ने अपने कई प्रोडक्ट का दाम कम कर दिया है. एक तरह से कहा जाए तो जो कोल्ड ड्रिंक ₹15 में उपलब्ध होता था उसे अब लोग मात्र ₹10 में खरीद सकेंगे. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार कोका कोला कंपनी का यह फैसला मुकेश अंबानी के कारण लिया गया है. मुकेश अंबानी ने अपनी एक 75 साल पुरानी कोल्ड ड्रिंक कैंपा कोला को भी लॉन्च किया है. मार्केट में बने रहने के कारण कोका-कोला ने अपने प्रोडक्ट का भी दाम कैंपा कोला के अनुरूप रखा है. आइए डिटेल में आपको पूरी खबर बताते हैं…

की रिपोर्ट के अनुसार, डिस्ट्रीब्यूटर्स ने बताया कि पहले 15 रुपये का आने वाला कोका-कोला का 200 एमएल का बॉटल अब तेलंगाना, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में 10 रुपये का बेचा जा रहा है. वहीं, कैम्पा कोला के 200 एमएल की पॉलिथिलीन टेरीफ्‌थालेट (PET) बॉटल की भी शुरुआती कीमत 10 रुपये है.

यही नहीं, खुदरा विक्रेताओं को ग्लास बॉटल रखने के लिए जो क्रेट डिपॉजिट करना पड़ता है, अब उन्हें उससे भी छूट दे दी गई है. क्रेट डिपॉजिट करने वालों को 50 से लेकर 100 रुपये तक देने पड़ते थे.

एक डिस्ट्रीब्यूटर ने बताया कि PET बॉटलों को सीधे फ्रीज में रखा जा सकता है लेकिन क्रेट को दुकान के सामने रखा जा सकता है जिससे वह आसानी से दिख जाता है.

वहीं, एक अन्य डिस्ट्रीब्यूटर ने कहा कि उनके कारोबार में ग्लास बॉटलों की हिस्सेदारी 7-8 फीसदी है लेकिन उन्हें ग्लास बॉटलों की हिस्सेदारी बढ़ाकर 50 फीसदी से अधिक करने के लिए कहा जा रहा है.

कोका-कोला ने दाम घटाने को लेकर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है जबकि पेप्सिको इंडिया ने एक ई-मेल में दिए गए जवाब में कहा कि उसने अपने किसी भी स्टॉक रखने वाली यूनिट्स की कीमतों में कटौती नहीं की है.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *