बंपर जीत पर महागठबंधन के नेताओं ने दी PM को बधाई, लालू यादव ने साधी चुप्पी

देश में एक बार फिर मोदी सरकार प्रचंड बहुमत से वापस सत्ता में आई है। पीएम मोदी की इस जीत पर बिहार के नेताओं ने पीएम मोदी को बधाई संदेश भेजा है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने कहा है की- जनता ही मालिक है। ट्विटर पर सभी नेताओं ने संदेश दिया है, लेकिन लालू ने चुप्पी साध ली है। अभी तक लालू के ट्विटर एकाउंट से पीएम मोदी को बधाई नहीं दी गई है।

upendra kuswaha : “जनता के निर्णय का हम सम्मान करते हैं। कुछ लोग EVM पर सवाल उठा रहे हैं, कुछ लोग मुद्दों की बात कर रहे हैं तो कुछ अन्य तरह की बातें भी। महागठबंधन एवं UPA के नेताओं के साथ बैठकर समीक्षा करेंगे।”

Ranjeet Ranjan : देश की जनता ने अगर छोटी-छोटी पार्टियों की ब्लैकमेलिंग को दरकीनार कर एक बड़ी पार्टी और स्टेबल सरकार की सोच रख कर भाजपा को जिताया है तो मैं जनता को मुबारकबाद देती हूं।

Tejashwi Yadav : जनादेश का सम्मान करते हुए श्री नरेंद्र मोदी जी को जीत की हार्दिक बधाई देता हूँ। आशा करते है कि इस कार्यकाल में रोजगार, कृषि, विकास और अर्थव्यवस्था पर ध्यान देकर प्रधानमंत्री जी लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे।

हम अपने कार्यकर्ताओं व महागठबंधन के सभी साथियों को हार्दिक धन्यवाद और बधाई देते है कि उन्होंने डटकर लड़ाई लड़ी। हम हार-जीत के कारणों का विश्लेषण कर गांधी, जेपी, लोहिया और जननायक कर्पूरी ठाकुर के विचारों पर अडिग रहते हुए साथ मिलकर बड़ी लड़ाई लड़ेंगे और जीतेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *