कोरोना का केंद्र बना अमेरिका, एक दिन में 1200 से ज्यादा मौतें

चीन के वुहान शहर से निकले कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया में हड़कंप मचा दी है। इस महामारी से सबसे ज्यादा पीड़ित होने वाले देशों में अमेरिका सबसे ऊपर है।

कोरोना वायरस का कहर हर दिन बीतते-बीतते दुनियाभर में अपना असर फैला रहा है. दुनिया में 10 लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस पीड़ित पाए जा चुके हैं, जबकि करीब 70 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. इस महामारी की चपेट में सबसे ज्यादा अमेरिका आया है, जहां पर पिछले 24 घंटे में इस वायरस की वजह से 1200 मौतें रिपोर्ट की गईं.

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मौजूदा स्थिति को देखते हुए 30 दिन के लिए नो वर्क ऑर्डर को बढ़ा दिया है. इस दौरान लोगों से अधिक से अधिक घर में रहने की अपील की गई है, किसी सार्वजनिक जगह या घर से बाहर ना जाने को कहा गया है.

हालांकि, अमेरिका में पूर्ण तरह से लॉकडाउन नहीं किया गया है जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ रहा है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *