देश भर में दीपावली-सा दिखा नजारा, महावीर मंदिर पटना में जले घी के 108 दीपक

रविवार की रात 9 बजे बिजली के बल्ब बुझ गए। दीपाें की राेशनी से शहर का चप्पा-चप्पा जगमगाने लगा। महावीर मंदिर में घी के 108 दीप जलाए गए। मंदिर के सचिव अाचार्य किशाेर कुणाल ने कहा कि काेराेना वायरस के संकट की घड़ी में सबसे आवश्यक है कि हम सभी भारतवासी एकजुट होकर रहें।

दीप जलाओ कार्यक्रम के दौरान राज्य में 1680 मेगावाट बिजली की खपत

कोरोना से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर दीप जलाओ कार्यक्रम के दौरान बिहार में बिजली के एक भी ग्रिड ने ट्रिप नहीं किया। इस दौरान राज्य में 1680 मेगावाट बिजली की खपत हुई, जबकि रात 9 बजे से पहले राज्य में बिजली की खपत 3820 मेगावाट थी। यानी करीब 57 प्रतिशत लोड कम हुआ। लेकिन, ग्रिड से लेकर पावर सब स्टेशन पर तैनात इंजीनियरों की मुस्तैदी ने ग्रिड को ट्रिप करने से बचा लिया।

मुख्यालय से होती रही मॉनिटरिंग : बिजली कंपनी मुख्यालय स्थित स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर में बैठक कर ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव सह बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी के सीएमडी प्रत्यय अमृत, साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के एमडी संजीवन सिन्हा, नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के एमडी संदीप कुमार आर पुडलक्कट्टी सहित सभी डॉयरेक्टर और वरीय इंजीनियर मॉनिटरिंग कर रहे थे।

पटना में 40 प्रतिशत कम हुई खपत : पेसू क्षेत्र में 40 प्रतिशत खपत कम हुई। पटना को 9 ग्रिड से बिजली सप्लाई दी जाती है। सभी ग्रिड में प्रतिनियुक्त इंजीनियरों के साथ अतिरिक्त तौर पर इंजीनियरों की प्रतिनियुक्त की गई थी। एनटीपीसी ईस्टर्न रीजन में 3100 मेगावाट बिजली उत्पादन हुआ। 1700 मेगावाट बिजली उत्पादन की कटौती की गयी। देश में रात 9 बजे से पहले करीब 1 लाख 10 हजार मेगावाट बिजली खपत हो रही थी। इसमें 32700 मेगावाट की कमी आई। एनटीपीसी के पदाधिकारियों के मुताबिक अनुमान से अधिक खपत हुई।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *