बिहार में कोरोना ने पिछले 24 घंटे में तोड़े सभी रिकॉर्ड, एक दिन में आए 274 नए केस

Patna: बिहार में गुरुवार को कोरोना ने नया रिकॉर्ड बनाया है. जहां कोरोना के एक दिन में 324 नए केस मिले हैं. बिहार में जिसके बाद मरीजों की संख्या 1987 हो गई है.

जहानाबाद में 50 समस्तीपुर में 24, कटिहार में 19, रोहतास में 18, गोपालगंज में 17, समस्तीपुर में 15, पूर्वी चंपारण और बक्सर में 11-11 लखीसराय में 9, बेगूसराय और शेखपुरा में 8-8, पूर्णिया और गया में 7-7, वैशाली में 4, मुंगेर में 3, मधुबनी, सुपौल, शेखपुरा, पश्चिमी चंपारण में 2-2, पटना, बांका और खगड़िया में एक-एक समेत कुल 324 केस पॉजिटिव पाए गए हैं. ये अबतक की सबसे बड़ी संख्या है.

तो वहीं पिछले 24 घंट में 22 संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं अबतक 593 मरीजों ने कोरोना पर विजय प्राप्त की है.स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार ने बताया है कि अबतक राज्य में लौटे सात लाख प्रवासियों में से 12 हजार प्रवासियों के सैंपल लिए जा चुके हैं जिसमें से 1086 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से सर्वाधिक पॉजिटिव केस दिल्ली से लौटे प्रवासियों के हैं. दिल्ली से लौटे 296 प्रवासी पॉजिटिव पाए गए हैं. महाराष्ट्र से 253, गुजरात से 180, हरियाणा से आए 66,पश्चिम बंगाल से लौटे 58 लोगों के सैंपल्स पॉजिटिव मिले हैं.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *