चुनाव में हारकर भी युवाओं के लिए हीरो बने कन्हैया कुमार, पार्टी में विशेष जगह दी जायेगी

NEW DELHI : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने लोकसभा चुनाव में धर्मनिरपेक्ष निरपेक्ष ताकतों को एक जुट करने में कांग्रेस एवं अन्य दलों की विफलता को विपक्ष की हार का एक प्रमुख कारण बताते हुए कहा है कि वह देश में वाम आन्दोलन को फिर से जान फूंकने का काम करेगी और कन्हैया जैसे युवा नेताओं को पार्टी में विशेष जगह देकर युवा शक्ति को आगे बढ़ाएगी।

भाकपा की लोकसभा चुनाव के नतीजों की समीक्षा के लिए राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक के बाद महासचिव सुधाकर रेड्डी, वरिष्ठ नेता डी. राजा और अमरजीत कौर ने संवाददाता सम्मलेन को संबोधित करते हुए यह बात कही।

dailybihar

बताते चले कि जेएनयू अध्यक्ष बनने के बाद कन्हैया कुमार देश भर में एक युवा नेता बनकर उभरे हैं। इस लोक सभा चुनाव में उन्होंने गिरिराज के खिलाफ पर्चा भरा और लगभग तीन लाख वोट लाकर दूसरे स्थान पर रहे। महागठबंधन ने इस बार तनवीर हसन को अपना उम्मीदवार बनाया है। कन्हैया पिछले दो साल से बेगूसराय सहित देश भर में मोदी के खिलाफ जन अभियान चला रहे हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *