DM का आदेश- बिहार में आए मौसम में बदलाव के कारण पटना में स्कूलों के समय में बदलाव

बिहार में अचानक से आए मौसम में बदलाव के कारण पटना में स्कूलों के समय को बदल दिया गया है. पटना के डीएम कुमार रवि ने इसको लेकर निर्देश जारी कर दिया है. बढ़ती ठंड में स्कूली बच्चों को कोई दिक्क्त न हो इसी को ध्यान में रखते हुए पटना प्रशासन ने यह फैसला लिया है.

मौसम के तापमान में अचानक से आई गिरावट को देखते हुए पटना डीएम ने स्कूलों के लिए नए दिशा निर्देेश जारी किए हैं. डीएम कुमार रवि की ओर से जारी निर्देश के अनुसार, पटना में संचालित सभी सरकारी और गैर—सरकारी स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है. इस निर्देश के अनुसार के राजधानी के सभी स्कूल कल से सुबह 9:30 बजे खुलेंगे. ये निर्देश 12वीं तक के स्कूलों के लिए जारी किए गए हैं. यह निर्देश कल से अगले निर्देश तक के लिए लागू रहेंगे.

बता दें कि मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार अभी पटना में ठंड और बढ़ने वाली है. कल से तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. वहीं, पहाड़ी इलाकों में बर्फ गिर रहा है. जिसका असर पटना में आज से दिखना लगा है. आज दोपहर से ठंडी हवाएँ खूब चल रही है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *