अभी-अभी : दुल्‍हन के कमरे में शराब तलाशने वाली पुलिस पर होगी कार्रवाई, CM नीतीश ने दिया बड़ा आदेश

दुल्‍हन के कमरे में शराब तलाशने घुसी पुलिस पर सीएम नीतीश कुमार ने लिया संज्ञान : शराबबंदी को लेकर बिहार सरकार की सख्‍ती का असर दिखने लगा है। ताबड़ताेड़ हो रही छापेमारी से शराब के धंधेबाजों में हड़कंप मचा है। इस क्रम में होटलों, जिम से लेकर विवाह भवनों तक को पुलिस खंगाल रही है।

लेकिन, इसी बीच पुलिस की कार्रवाई को लेकर कुछ सवाल भी उठने लगे हैं। पटना के रामकृष्‍णा नगर थाना स्थित एक विवाह भवन में पुलिस ने चप्‍पे-चप्‍पे को खंगाला। इस दौरान महिलाओं के कमरे में तो पुलिस घुसी ही, कई अन्‍य कमरे में भी जाकर जांच-पड़ताल की। हालांकि, इस दौरान महिला पुलिस साथ नहीं थी। पुरुष पुलिसकर्मी ही छानबीन करते रहे। इधर खबर की जानकारी मिलने पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि इस मामले में कार्यालय के लोग जांच कर रहे हैं। उन्‍होंने यह भी कहा कि शराबबंदी पर बेहतर काम हो रहा है।

बता दें कि लग्‍न की बहुतायत होने के कारण पटना में इन दिनों खूब शादियां हो रही हैं। इसको लेकर सभी विवाह भवन, होटल आदि बुक हैं। दूर-दूर से बराती पहुंच रहे हैं। शराबबंदी को लेकर सख्‍त सरकार के आदेश का असर अफसरों व कर्मियों पर साफ दिख रहा है। बीते दिनों दूसरे राज्‍यों से आए कुछ बरातियों को शराब पीते पकड़ा गया। इनमें डाक्‍टर, इंजीनियर आदि भी शामिल हैं। इसी क्रम में रामकृष्‍ण नगर थाने कीपुलिस ने रविवार शाम शादी समारोह में शराब के सेवन की खबर पर एक होटल में जांच की।

पुलिस ने होटल के कमरे में ठहरे मेहमानों के कमरे की तलाशी ली। इस दौरान दूसरे पुलिस वाले तलाशी की वीडियो बना रहे थे। पुलिस ने शादी समारोह के लिए बुक कराये गये तमाम कमरों को खंगाला। कमरों में महिला मेहमान भी थी। पुलिस ने गहन तलाशी ली मगर तलाशी के दौरान उसके साथ कोई महिला पुलिस नहीं थी। लड़की वालों का कहना है कि जिन कमरों में महिला मेहमान थी उस कमरे में भी पुरुष सिपाही ने जांच की।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *