दुर्गा पूजा में बिहार आने वालों को झटका, सभी ट्रेनों में टिकट हुआ फूल, बस मालिकों की मनमानी शुरू

दशहरा पर घर आने के लिए ट्रेनों में लंबी वेटिंग, बंगाल से आने के लिए भी टिकट नहीं, मुंबई व पुणे से आने वाली ट्रेन में भी तेजी से बुकिंग : नवरात्रि की शुरुआत होने में महज 10 दिन रह गए हैं। अक्टूबर का महीना उत्सव का होगा। दशहरा 15 अक्टूबर को है। प्रवासी बिहारी पर्व में अपने-अपने घरों को लौटने के लिए ट्रेनों में टिकट बुक कराने में जुट गए हैं। पटना, भागलपुर समेत सूबे के दूसरे शहरों से बाहर के राज्यों से आने वाले प्रवासियों को वेटिंग लेने की मजबूरी है। नई दिल्ली, मुंबई, बंगलुरू, पुणे व हावड़ा समेत अन्य शहरों से आने वाली अधिकतर ट्रेनों की सीटें त्योहार की तिथियों पर अभी से फुल हो गई हैं। उधर, रेलवे ट्रेनों में बढ़ रही वेटिंग लिस्ट को ध्यान में रखकर स्पेशल ट्रेनों के चलाने की रणनीति में जुट गया है। जिन ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही हैं, उनमें बोगियां भी जोड़ी जा सकती हैं।

नई दिल्ली, मुंबई, बंगलुरू समेत अन्य शहरों से पटना आने वाली ट्रेनों में वेटिंग चल रही है। नई दिल्ली से पटना आने वाली 02392 नई दिल्ली राजगीर श्रमजीवी स्पेशल एक्सप्रेस में दशहरा के पहले 10 से 13 अक्टूबर तक स्लीपर में वेटिंग चल रही है। इस ट्रेन में 10 अक्टूबर को स्लीपर में 50, 11 को 46, 12 को 47 और 13 को 47 वेटिंग है। जबकि इसी ट्रेन में 10 अक्टूबर को थर्ड एसी में 14 वेटिंग, 11 को आरएसी 11, 12 को आरएसी सात और 13 को आरएसी 13 है। नई दिल्ली से पटना के रास्ते भागलपुर तक जाने वाली 02368 विक्रमशिला में स्लीपर व थर्डएसी में लंबी वेटिंग है। स्लीपर में नई दिल्ली से पटना के लिए 10 अक्टूबर को 134, 11 को 113, 12 को 110 और 13 को 69 वेटिंग है। जबकि इसी ट्रेन में थर्डएसी में 10 अक्टूबर को 49, 11 को 28, 12 को 29 और 13 को आठ वेटिंग है। उधर, नई दिल्ली से राजेंद्र नगर के बीच चलाई जाने वाली 02394 नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति स्पेशल में स्लीपर में 10 से 13 अक्टूबर तक वेटिंग है।

02336 एलटीटी भागलपुर सुपरफास्ट स्पेशल के स्लीपर में 10 अक्टूबर को 44 वेटिंग, 12 अक्टूबर को 30 जबकि 14 को 28 वेटिंग है। इसी ट्रेन में थर्ड एसी में 10 को 17 वेटिंग, 12 को 14 और 14 को आठ वेटिंग है। 03202 एलटीटी पटना स्पेशल ट्रेन में 10 से 13 अक्टूबर तक आरएसी उपलब्ध है। जबकि इसी में थर्डउसी में 10 से 13 अक्टूबर के बीच की तिथि में 90 से 100 टिकट उपलब्घ हैं। उधर, पुणे से पटना के बीच चलने वाली 02149 पुणे दानापुर स्पेशल में 10 अक्टूबर को 68 वेटिंग, 11 को 56, 12 को 33 जबकि 13 को 12 वेटिंग चल रही है। इसी ट्रेन में थर्डएसी में 10 को आरएसी, 11 को तीन सीट खाली हैं।

बिहार के बाहर से आने वाले लोगों के लिए दशहरा में रेलवे स्पेशल ट्रेनों को चला सकता है। पर्व के समय अलग अलग रूट व ट्रेनों की वेटिंग तथा भीड़ को देखते हुए रेलवे स्पेशल ट्रेनों के चलाने की घोषणा करेगा। ट्रेनों में अभी बढ़ रहे वेटिंग का ध्यान रखकर आगे की रणनीति बन रही है। -राजेश कुमार, सीपीआरओ।

बेंगलुरु से दानापुर के लिए जगह नहीं

दशहरा पर बेंगलुरु व दक्षिण भारत से आने वाले प्रवासियों को ट्रेन में वेटिंग लेने की मजबूरी है। 02295 संघमित्रा में 10 अक्टूबर को 127 वेटिंग है। 11 को 89, 12 को 82 और 13 को 83 वेटिंग है। इसी ट्रेन में थर्ड एसी में 10 से 13 अक्टूबर के बीच 10 वेटिंग चल रही है। उधर, 03252 यशवंतपुर पाटलिपुत्र में 11 अक्टूबर को स्लीपर में 47 वेटिंग है जबकि थर्ड एसी की 300 से अधिक सीटें खाली हैं।

बंगाल से राजधानी आने वाली ट्रेनों में भी वेटिंग की मार है। 02333 हावड़ा राजेंद्र नगर स्पेशल में स्लीपर क्लास में 10 अक्टूबर को 63 वेटिंग, 11 को 94, 12 को 73 व 13 को 27 वेटिंग है। इसी ट्रेन में थर्ड एसी में 10 को 23 वेटिंग, 11 को 16, 12 को 20 व 13 को चार वेटिंग है। वहीं, 02391 हावडा राजेंद्र नगर स्पेशल में 10 अक्टूबर को स्लीपर में 208 सीट खाली है, 11 को चार वेटिंग है, 12 व 13 अक्टूबर को 100 से अधिक सीट है। थर्ड एसी में इस ट्रेन में 10 से 13 अक्टूबर के बीच 200 से अधिक सीटें हैं।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

चक्रवती तूफान गुलाब का बिहार में भी दिखेगा असर, रेलवे ने कई ट्रेनों का परिचालन किया रदद्….

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *