एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा का इस्तीफा, राजनीति में कर सकते हैं एंट्री

महाराष्ट्र पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ‘एन’काउंटर स्पेशलिस्ट’ प्रदीप शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है। माना जा रहा है कि प्रदीप अब राजनीति में किस्मत आजमा सकते है और आगामी विधानसभा चुनाव में शिवसेना या बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़ सकते हैं। 150 से अधिक अपराधियों व आ’तंकियों को मौ’त की नींद सुला चुके प्रदीप शर्मा फिलहाल ठाणे क्रा’इम ब्रांच में तैनात थे। शर्मा ने हाल ही में पुलिस महानिदेशक को अपना इस्तीफे भेजा है और वह फिलहाल राज्य सरकार की ओर से उनकी सेवाएं समाप्त करने की अनुमति का इंतजार कर रहे हैं।

शर्मा ने जीवन में उतार-चढ़ाव भी देखे हैं। उनको कथित गैंगस्टर लखन भैय्या के फेक एन’काउंटर में शामिल होने के आरोप में निलंबित किया गया था। इस मामले में प्रदीप शर्मा और 13 अन्य पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उनको 2008 में निलंबित कर दिया गया था। हालांकि जब कोर्ट ने उनको मामले में बरी कर दिया, तो साल 2013 में उनको दोबारा से बहाल कर दिया गया था।

प्रदीप शर्मा को अंडरवर्ल्ड में अपने नेटवर्क के लिए भी जाना जाता है। वह 1983 में महाराष्ट्र पुलिस सेवा में शामिल हुए। जिसके बाद उन्हें मुंबई क्राइम ब्रांच टीम का हिस्सा बनाया गया। इस टीम को मुंबई से अंड’रवर्ल्ड को खत्म करने की जिम्मेदारी दी गई थी।

Image result for एनकाउंटर स्पेशलिस्ट' प्रदीप शर्मा

जिसके बाद शर्मा ने एक के बाद एक कई मुठभेड़ में नाम कमाया। शर्मा ने दाऊद के भाई इकबाल कासकर को भी गिरफ्तार किया और जबरन वसूली रैकेट का भंडाफोड़ किया था। 90 के दशक में इस टीम ने मुंबई में अंड’रवर्ल्ड के 300 से ज्यादा अपराधियों को मार गिराया। हालांकि इनमें से कई एन’काउंटर विवादित भी रहे। उन्हें प्रतिष्ठित टाइम पत्रिका भी अपने कवर पेज पर जगह दे चुकी है।

हालांकि शर्मा ने मीडिया के सामने अपने इस्तीफे की पुष्टि तो कर दी है मगर राजनीति में आने के संबंध में उन्होंने अभी पत्ते नहीं खोले हैं। शर्मा का कहना है कि उन्होंने अभी इस बारे में कुछ तय नहीं किया है। वह फिलहाल अपने एनजीओ पीएस फाउंडेशन के माध्यम से सामाजिक कार्यों में व्यस्त हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *