पटना से अब 58 विमान प्रतिदिन भरेंगे उड़ान, दिल्ली-कोलकाता-चेन्नई और बेंगलुरु जाना होगा आसान

Patna: बिहार की ओर से खुलने वाली ट्रेनों में ही नहीं विमानों में भी भीड़ बढ़ने लगी है। लॉकडाउन के बाद जब विमान सेवा की शुरुआत की गई तब मात्र 12 जोड़ी अर्थात 24 विमान ही उड़ान भर रहे थे। अब डेढ़ माह में ही 24 विमान से बढ़कर 58 विमानों का परिचालन जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से होने लगा है। बुधवार को विमानों का नया शिड्यूल जारी किया गया है। जिसमें दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु, अहमदाबाद वाया रांची आदि शहरों के लिए नई विमान सेवा की शुरुआत की गई है।

एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से जारी नए शिड्यूल में स्पाइस जेट की ओर से तीन, इंडिगो की ओर से चार तथा एयर इंडिया की तरफ से एक नए विमान के उड़ान की शुरुआत की गई है। नए शिडयूल के मुताबिक इंडिगो ने हैदराबाद पटना हैदराबाद के लिए नई उड़ान शुरू की है। 6ई 6851 नंबर की फ्लाइट सप्ताह में चार दिन हैदराबाद से शाम 5.20 बजे पटना पहुंचेगी और 6 बजे वापस हैदराबाद के लिए उड़ान भरेगी। यह विमान वाया रांची चलेगा। इंडिगो की फ्लाइट 6ई 2614 दिल्ली रात 9.05 बजे पहुंचेगी और 9.55 बजे वापस दिल्ली के लिए 6ई 2724 उड़ान भरेगी। इसी तरह चेन्नई 6ई 183 दिन में 3.30 बजे पटना लैंड करेगी और शाम 4 बजे वापस चेन्नई के लिए विमान संख्या 6 ई 757 उड़ेगी। इसी तरह 6ई 154 हैदराबाद से दिन में एक बजे पटना पहुंचेगी और 1.40 बजे वापस हैदराबाद के लिए उड़ान भरेगी।

हैदराबाद व बेंगलुरु के लिए एयर इंडिया का विमान

एयर इंडिया की ओर से हैदराबाद व बेंगलुरु के लिए नई विमान सेवा शुरू की गई है। फ्लाइट एआई 567 हैदराबाद से शनिवार को तथा मंगलवार को चेन्नई से उड़ान भरकर 18.45 पटना पहुंचेगी और 20.15 बजे वापस लौटेगी। एयर इंडिया की तरफ से ही एआई 573 विमान बेंगलुरु से 8 बजे सुबह उड़ान भरेगा और 10.05 बजे पटना लैंड करेगा। पटना से 11 बजे उड़ान भरकर 13.35 बजे बेंगलुरु पहुंचेगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *