भारतीय सेना कोरोना वारियर्स को देगी सलामी, पटना के AIIMS और NMCH पर होगी फूलों की बारिश

Patna: आज भारतीय सेना कोरोना वारियर्स को सलामी देगी. जहां डॉक्टर्स और स्वास्थयकर्मियों को तीनों सेना सैल्यूट करेंगी. ऐसे में बिहार में भी रविवार को भारतीय वायु सेना (IAF) के विमान और हेलिकॉप्टर फूलों की वर्षा करेंगे. बताया जा रहा है कि पटना से सटे बिहटा वायु सेना के जवान और अधिकारियों द्वारा MI 17 हेलिकॉप्टर से पटना के दो अस्पतालों AIIMS और NMCH अस्पताल पर आसमान से फूलों की बारिश की जाएगी.

दरअसल कोरोना महामारी से मुकाबले में त्याग और बलिदान की कथा लिख रहे कोरोना वारियर्स के सम्मान में रविवार को भारतीय वायु सेना (IAF) देश के कई हिस्सों में फूलों की बारिश करेगी. बिहार की बात करें तो यहां भी वायु सेना के विमान और हेलिकॉप्टर फूलों की वर्षा करेंगे. जानकारी के मुताबिक पटना से सटे बिहटा वायु सेना के जवान और अधिकारियों द्वारा MI 17 हेलिकॉप्टर से पटना के दो अस्पतालों AIIMS और NMCH अस्पताल पर आसमान से फूलों की बारिश की जाएगी.

ये फूल कोरोना मरीजों के साथ काम करने वालो डॉक्टरो, नर्स और अन्य कर्मचारियों का हौसला बढ़ाने के लिए बरसाये जाएंगे. फूलों की बारिश का ये कार्यक्रम पटना के इन दोनों अस्पतालों पर रविवार की सुबह 10 से 11 बजे के बीच होगा वहीं दूसरी तरफ सुखोई फ्लाईट बिहार विधानसभा के ऊपर भी फूलों की बारिश करेंगे जिसकी टाइमिंग दिन के 11.37 बजे निर्धारित की गई है. पटना में आसमान से पुष्प वर्षा का यह पहला कार्यक्रम है और ये नजारा पहले कभी देखने को नहीं मिला है.

जानकारी के मुताबिक भारतीय वायुसेना के विमान दिल्ली, मुंबई, जयपुर अहमदाबाद, लखनऊ, गुवाहाटी, त्रिवेंद्रम, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, पोर्ट ब्लेयर, श्रीनगर, चंडीगढ़ और राजस्थान के जयपुर स्थित जल महल, मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित बड़ा तालाब, हैदराबाद के हुसैन सागर में भी पुष्प वर्षा की जाएगी. मुंबई से गेटवे ऑफ इंडिया के 7.30 से 11.59 के दौरान पांच भारतीय नौसेना के जहाजों को एंकोरेज से रोशन किया जाएगा. इसके अलावा, भारतीय नौसेना के हेलीकॉप्टर सुबह 10 से साढ़े दस बजे के बीच मुंबई, गोवा, कोच्चि और वैजाग में अस्पतालों पर पुष्पवर्षा करेंगे.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *