पटना जाने वालों के लिए बड़ी खबर, गांधी सेतु से आज नहीं आएंगी गाड़ियां, दीघा पुल से आएंगी बसें

हाजीपुर/पटना|महात्मा गांधी सेतु होकर रविवार को सुबह 6 से शाम 6 बजे तक हाजीपुर से पटना की ओर गाड़ियों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। हालांकि पटना से हाजीपुर की ओर हल्के वाहनों के आने की छूट दी गई है। हाजीपुर सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि निर्माण एजेंसी की डिमांड पर पटना व वैशाली जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से दिशा-निर्देश जारी किया है। उन्होंने बताया कि सेतु का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है।

बनकर तैयार सेतु के एक हिस्से के ग्राउंड बेस व अन्य कार्य के लिए 12 घंटे तक महात्मा गांधी सेतु पुल पर हाजीपुर से पटना की ओर परिचालन बंद रहेगा। पटना से गाड़ी आ सकती है। टेंपो, दोपहिया व हल्की चारपहिया गाड़ी पीपा पुल से आ-जा सकती है। वहीं बड़े मालवाहक और बस का परिचालन सोनपुर दीघा पुल के रास्ते होगा। पुल पर फिटिंग का काम सुबह से ही प्रारंभ किया जाएगा। एसडीपीओ ने बताया कि पर्याप्त संख्या में पुलिसबलों को निर्धारित प्वाइंट पर तैनात कर दिया गया है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *