3 दिन बाद गया-कोडरमा रेल खंड पर ट्रेन परिचालन शुरू, छठ पूजा से पहले यात्रियों को बड़ी राहत

आज लोक आस्था का पर्व करना है. देशभर में लोग भले सालों भर जहां रहे लेकिन छठ में अपने घर आने को आतुर रहते हैं. गाना कोडरमा रेल खंड पर मालगाड़ी एक्सीडेंट होने के कारण से दर्जनों ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था तो कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया था. एक तरह से कहा जाए तो रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. उन लोगों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. बताया जाता है कि लगभग 3 दिनों के बाद गया कोडरमा रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है. रेल प्रशासन की ओर से ट्रैक पर गिरे हुए कोयले और मालगाड़ी के रोगियों को हटा दिया गया है.

बताते चलें कि 60 घंटे बाद मालगाड़ी का मलबा हटने पर शुक्रवार की दोपहर एक बजे डाउन लाइन पर मालगाड़ी चला कर ट्रायल किया गया।

ट्रैक और ओवरहेड की मरम्मत के बाद जम्मूतवी एक्सप्रेस को छोड़ रात नौ बजे के बाद चलने वाली सभी ट्रेनें तय रूट पर चलीं। धनबाद से अप लाइन में पहली ट्रेन हावड़ा राजधानी है, जो गुरपा से होकर गुजरी। डाउन लाइन में जोधपुर हावड़ा गुरपा होते हुए धनबाद पहुंची। इन ट्रेनों को डायवर्ट नहीं किया गया था। रात की ट्रेनों में सियालदह राजधानी, कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस, दून जैसी ट्रेनें चलाई गईं। मालूम हो कि बुधवार सुबह 6.24 बजे गुरपा स्टेशन के पास मालगाड़ी की 53 बोगियां बेटरी हो गई थीं। इसके बाद 60 ट्रेनों को बदले हुए मार्ग से चलाया गया। पांच ट्रेनें रद्द कर दी गई थीं।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *