पटना के IGIMS में बच्चों का होगा मुफ्त हार्ट का आपरेशन, मुफ्त इलाज किया जाएगा

बिहार में दिल के सबसे बड़े अस्पताल इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान में जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित बच्चों का मुफ्त इलाज किया जाएगा।

अब जन्मजात हृदय रोगियों पर मोटी रकम नहीं खर्च होगी। बिहार में ऐसे बच्चों की सेहत को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने विशेष तैयारी की है। बिहार में दिल के सबसे बड़े अस्पताल इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान में भी जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित बच्चों का मुफ्त इलाज किया जाएगा। राज्य स्वास्थ्य समिति ने इसके लिए प्लान तैयार कर लिया है। बुधवार से इस दिशा में बड़ी पहल की जा रही है। बिहार में ऐसे रोगियों की संख्या 15 प्रतिशत है, जिनका समय से परीक्षण नहीं हो पाता है। डॉक्टरों का कहना है कि बच्चों में सबसे अधिक वाल्ब में समस्या है। ऐसे मरीजों के परिजन काफी परेशान होते हैं और उनकी जेब पर बड़ा आर्थिक बोझ पड़ता है।

राज्य स्वास्थ्य समिति ने आदेश जारी कर कहा है कि बुधवार से जांच का आयोजन किया जा रहा है। जन्म से हृदय की बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के मुफ्त इलाज से प्रदेश के ऐसे हजारों बच्चों को काफी राहत मिलेगी। इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान में इसे लेकर बुधवार से शिविर लगाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य जन्म से लेकर 18 वर्ष के बच्चों में जन्मजात हदृय रोगों की पहचान कर, जांच के बाद इलाज करना है। राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा इसके लिए प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है। ऐसे बच्चों को शिविर में लाया जा सके जो हृदय की गंभीर बीमारियों का पैसे के अभाव में इलाज नहीं करा पा रहे हैं। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में बिहार के विभिन्न जिलों से आए बच्चे को विशेष लाभ मिलेगा। बच्चों के इलाज पर होने वाले खर्च राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत निर्धारित पैकेज से किया जाएगा।

बिहार में छोटे बच्चों के हृदय की बीमारी का इलाज ऑपरेशन से नहीं हो पाता था। ऐसे में परिजनों को उन्हें लेकर दिल्ली, मुम्बई या बंगलुरु जाना पड़ता था, लेकिन अब शल्य चिकित्सा आसान हो गई है। राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार और इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के संयुक्त प्रयास से पटना में भी बच्चों के हृदय की सर्जरी होगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *