बिहार में कोसी नदी पर बनेगा देश का सबसे लंबा 13.2 KM पुल, निर्माण शुरू, 1 नंबर पिलर का हुआ ढलाई

कोसी नदी में 13.2 किमी लंबा पुल का निर्माण कार्य शुरू, होगा सबसे लंबा पुल : मधुबनी जिला के मधेपुर प्रखंड क्षेत्र में कोसी नदी पर गैमन इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड व ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड के द्वारा भारत के सबसे बड़े पुल के निर्माण के प्रथम पीलर का नीव ढ़लाई कार्य का शुभारंभ किया गया। इस पुल का निर्माण मधुबनी जिले के भेजा से सुपौल जिले के बकौर तक करवाई जा रही है। पुल में कुल 171 पीलर होगें और पुल की कुल लंबाई 13.2 किलोमीटर होगी। जिसमें पश्चिमी कोसी तटबंध और पूर्वी कोसी तटबंध से 1।5 किलोमीटर एप्रोच पथ होगा। इस तरह 10.2 किलोमीटर में पुल होगा।

कोसी नदी पर बनने वाले देश के सबसे बड़े पुल के प्रथम पिलर का नीव ढ़लाई कार्य की गई। इस अवसर पर एनएचएआई के पीडी एएन सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर रेड्डी नागेश्वर राव, टीम लीडर मुरली कृष्णा द्वारा भेजा के निकट भूमि पूजन कर पहली पिलर की नींव रखी गई। गैमन इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड व ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड के द्वारा भारत के सबसे बड़े पुल का निर्माण मधुबनी जिले के भेजा से सुपौल जिले के बकौर तक करवाई जा रही है। पुल में कुल 171 पिलर होगें। पुल की कुल लंबाई 13.2 किलोमीटर होगी।

जिसमें पश्चिमी कोसी तटबंध और पूर्वी कोसी तटबंध से 1.5 किलोमीटर एप्रोच पथ होगा। इस तरह 10।2 किलोमीटर में पुल होगा। अगले पांच साल में पुल का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिए जाने की जानकारी एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर एएन सिंह ने दी। मौके पर सुमन चंद्रा, अनिल पांडेय सहित अन्य विभागीय दर्जनों अधिकारी मौजूद थे। पुल का निर्माण कार्य मधुबनी जिले के तरफ से शुरू होने से जिलेवासियों में खुशी का माहौल है। पुल बनने के बाद मधुबनी से सहरसा, सुपौल जाने के लिए लोगों की राह आसान हो जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *