चीन के खिलाफ सैनिकों का हौसला बढ़ाने लदाख LAC पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी

चीन के साथ सीमा त’नाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह लेह पहुंच गए। इससे पहले सूत्रों के हवाले ये जानकारी थी कि सीडीएस बिपिन रावत आज लेह के दौरे पर होंगे। हालांकि, प्रधाननंत्री को लेकर ऐसी कोई जानकारी सामने नही आई थी। पीएम के साथ सीडीएस बिपिन रावत भी लेह पहुंचे हैं।

पीएम मोदी हाल में भारत और चीन के सौनिकों बीच हुई हिं’सक झ’ड़प के बाद पहली बार इस इलाके में पहुंचे हैं। इस झ’ड़प में भारत के 20 जवान श’हीद हो गये थे। इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के लेह जाने की खबरें थी। हालांकि, गुरुवार को इस दौरे को टाल दिया गया था।

शुक्रवार को सीडीएस बिपिन रावत को यहां पर नॉर्थ कमांड और 14 कॉर्प्स के अधिकारियों के साथ बैठक करनी थी। इस दौरान चीन के साथ मौजूदा तनाव, बॉर्डर की स्थिति का जायजा लेना था। इससे पहले सेना प्रमुख एमएम नरवणे भी लेह गए थे, जहां पर उन्होंने गलवान घाटी में घायल हुए जवानों से मुलाकात की थी। इसके अलावा सेना प्रमुख ने ईस्टर्न लद्दाख के फॉरवर्ड पोस्ट पर जाकर हालात का जायजा लिया था। सेना प्रमुख ने जवानों से कहा था कि आपका काम शानदार रहा है, लेकिन अभी ये काम पूरा नहीं हुआ है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *