जहां हैं, वहीं से वोट दे सकेंगे… बिहार इलेक्शन में दिल्ली-मुंबई से आने का झंझट हुआ था

अगर आप बिहार के नागरिक हैं और दिल्ली मुंबई में रहते हैं तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. आने वाले दिनों में आप दिल्ली मुंबई में रहने के बाद भी बिहार के इलेक्शन में वोट डाल पाएंगे. आसान भाषा में कहा जाए तो मान लीजिए कि लोक सभा इलेक्शन 2024 के दौरान आप दिल्ली मुंबई या किसी अन्य शहर में नौकरी करते हैं तो अब आप को वोट डालने के लिए बिहार या अपने गांव नहीं आना होगा. आप जहां पर हैं वहीं से अपने क्षेत्र के लिए वोट डाल पाएंगे. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार इलेक्शन कमीशन ने एक मॉडल प्रारूप तैयार किया है जिसके तहत लोग कहीं से भी वोट डाल पाएंगे. आइए डिटेल में जानते हैं पूरा मामला…

अवधारणा पत्र जारी कियाआयोग की ओर से गुरुवार को जारी बयान के अनुसार, रिमोट वोटिंग पर एक अवधारणा पत्र जारी किया गया है। इसे लागू करने में पेश होने वाली कानूनी, प्रशासनिक प्रक्रियात्मक, तकनीकी तथा प्रौद्योगिकी संबंधी चुनौतियों पर राजनीतिक दलों के विचार मांगे गए हैं।

इंटरनेट से नहीं जुड़ेगी आयोग के अधिकारियों ने कहा कि मौजूदा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पर आधारित आरवीएम को मजबूत, त्रुटिरहित और दक्ष तंत्र के रूप में विकसित किया जाएगा। इसे इंटरनेट से नहीं जोड़ा जाएगा। इस मशीन को सार्वजनिक क्षेत्र के एक उपक्रम ने विकसित किया है।

31 जनवरी तक सुझाव मांगे आयोग ने मशीन का मॉडल दिखाने के लिए आठ राष्ट्रीय और 57 राज्यीय दलों को आमंत्रित किया है। इस दौरान तकनीकी विशेषज्ञों की समिति के सदस्य भी मौजूद रहेंगे। इस बारे में 31 जनवरी, 2023 तक सुझाव मांगे गए हैं। आयोग के अनुसार, कई बार प्रवासी विभिन्न कारणों से अपने कार्यस्थल के आसपास खुद का पंजीकरण नहीं करा पाते। इसमें बार-बार मकान बदलने के कारण पता बदलना, जिस क्षेत्र में अस्थायी रूप से रहे रहे होते हैं वहां के मुद्दों से सामाजिक और भावनात्मक जुड़ाव महसूस न होना, गृह नगर में मतदाता सूची से अपना नाम न हटवाने की इच्छा आदि कारण शामिल होते हैं।

मतदान बढ़ाने की कवायद आयोग के मुताबिक, वर्ष 2019 के आम चुनावों में 67.4 फीसदी मतदान हुआ था। इस चुनाव में मतदान नहीं करने वाले 30 करोड़ मतदाता को लेकर आयोग सजग है। इसे देखते हुए आयोग ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान कराने के लिए सुविधाएं देने की दिशा में काम कर रहा है।

कांग्रेस का ऐतराज इस बीच, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि इस पहल से चुनाव प्रणाली में विश्वास कम होगा। आयोग को सभी दलों को साथ लेकर यह सुनिश्चित करना चाहिए कि चुनाव प्रणाली में पूरी पारदर्शिता के साथ विश्वास बहाल हो। वहीं, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी ने व्यवस्था की सराहना की।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *