जम्मू-कश्मीर में बड़े हमले की तैयारी में हैं आ-तंकी

पटना : जम्मू-कश्मीर में पिछले दो सप्ताह से हालात बेहद नाजुक हैं। दो दिन पहले ही सेना के जवानों की तैनाती जम्मू-कश्मीर में बढ़ा दी गई है। जबकि एयरफोर्स और आर्मी हाईअलर्ट पर है। इन सबके पीछे आ-तंकी हमले की सूचना बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार घाटी में बड़े फिदायीन हमले की तैयारी में हैं। खबरों के अनुसार पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद और पेशावर में आ-तंकी छीपे हैं। यह भी कहा जा रहा है कि पाकिस्तान की बॉर्ड एक्शन टीम (BAT) भी भारतीय जवानों पर हमला कर सकते हैं। इसके अलावा आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद की भी गतिविधियां तेज हो गईं हैं। आतंकवादी आईईडी से ब्लास्ट कर सकते हैं। इन्हीं सूचनाओं और आशंका के कारण अमरनाथ यात्रा को रोक दिया गया है। सेना के जवानों ने श्रद्धालुओं और पर्यटकों को घाटी से सुरक्षित निकाला जा रहा है। गौरतलब है कि शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने अमरनाथ यात्रा के रूट की जांच की और स्नाइपर राइफल बरामद किया है। आईईडी विस्फोटक भी बरामद हुआ है। राज्य के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह के अनुसार आ-ईईडी हमले बढ़ गए हैं।

आईबी के इशारे, लंबे समय तक तैनात रह सकते हैं जवान : इंटेलीजेंस ब्यूरो के अनुसार जम्मू-कश्मीर में तैनात किए गए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती लंबे समय के लिए हो सकती है। इसके दो-तीन कारण है। पहला कारण कि पाकिस्तान और कई आ-तंकी संगठन हमला कर सकते हैं। जबकि दूसरा कारण है भाजपा अनुच्छेद 35 ए को आगे बढ़ाने के मूड में है। ऐसे में कोई राजनीतिक दल विरोध करता है तो हालात पर काबू पाने के लिए सुरक्षा बल पर्याप्त होंगे। सुरक्षा दृष्टिकोण से भारतीय सुरक्षा एजेंसियां जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। ऐसी सूचना है कि फिलहाल 39 आ-तंकवादी घाटी में मौजूद हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *