झारखंड चुनाव : पहले चरण में 9 सीटों पर BJP-महागठबंधन में सीधा मुकाबला, 3 पर त्रिकोणीय

9 सीटों पर सीधा मुकाबला, 3 पर त्रिकोणीय और एक पर चतुष्कोणीय संघर्ष

रांची. झारखंड में 30 नवंबर को होने वाले पहले चरण की 13 सीटों पर 190 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा और झाविमो ने सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारा है। गठबंधन के तहत कांग्रेस के 6, झामुमो 4 और राजद के 3 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। 2014 में इन 13 सीटों में भाजपा ने 6, झाविमो 2, झामुमो और कांग्रेस ने 1-1 सीटें जीती थीं। बाद में झाविमो के दोनों विधायक पाला बदलकर भाजपा में शामिल हो गए थे। 13 सीटाें में भाजपा विधायकों की संख्या 8 हो गई थी। इस चुनाव 9 सीटों पर सीधा मुकाबला होगा। वहीं, 3 सीटों पर त्रिकोणीय और एक पर चतुष्कोणीय संघर्ष के आसार हैं।

एक सीट 4 दावेदार-हुसैनाबाद : विनोद कुमार सिंह-भाजपा समर्थित, कुशवाहा शिवपूजन मेहता-आजसू, संजय यादव-राजद, कमलेश कुमार सिंह-एनसीपी

3 सीटों पर त्रिकोणीय संघर्ष : भवनाथपुर :भानुप्रताप शाही-भाजपा, अनंत प्रताप देव-निर्दलीय, केपी यादव-कांग्रेस। छतरपुर : पुष्पा देवी-भाजपा, राधाकृष्ण किशोर-आजसू पार्टी, विजय कुमार-राजद। लोहरदगा :सुखदेव भगत-भाजपा, डाॅ. रामेश्वर उरांव-कांग्रेस, नीरू शांति भगत-आजसू

9 सीटों पर सीधी लड़ाई : गढ़वा सत्येंद्र नाथ तिवारी-भाजपा, मिथिलेश ठाकुर-झामुमो । डालटनगंज आलोक चौरसिया-भाजपा, केएन त्रिपाठी-कांग्रेस । विश्रामपुर रामचंद्र चंद्रवंशी-भाजपा, चंद्रशेखर दुबे-कांग्रेस। पांकी शशिभूषण मेहता-भाजपा, देवेंद्र कुमार सिंह-कांग्रेस। लातेहार प्रकाश राम-भाजपा, बैद्यनाथ राम-झामुमो। मनिका रघुपाल सिंह -भाजपा, रामचंद्र सिंह-कांग्रेस । गुमला मिशिर कुजूर-भाजपा, भूषण तिर्की-झामुमो । बिशुनपुर अशोक उरांव-भाजपा, चमरा लिंडा-झामुमो। चतरा जनार्दन पासवान-भाजपा, सत्यानंद भोक्ता-राजद

2 सीटों पर मुकाबले में महिलाएं : छतरपुर : भाजपा से पुष्पा देवी विधानसभा चुनाव लड़ रही है ।लोहरदगा : नीरू शांति भगत को आजसू ने मैदान उतारा है

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *