बिहार में फिर हुआ जज साब पर में ह’मला, संतरी ने तान दी राइफल, कहा- मा’र दूंगा गो’ली, FIR दर्ज

बिहार में जज पर संतरी ने तान दी राइफल, कहा- मार दूंगा गोली, FIR दर्ज : बिहार के खगड़िया जिले के व्यवहार न्यायालय के एक न्यायाधीश ने अपने संतरी पर केस दर्ज कराया है। आरोप है कि संतरी ने उन पर राइफल तान दी। पुलिस वहां पहुंची तो आरोपित संतरी घायल अवस्था में मिला, जिसका इलाज चल रहा है। बाकी के संतरियों ने परिचारी प्रवर से जाकर कहा है कि हमें जज साहब के यहां ड्यूटी नहीं करनी। इस बीच डीएम ने पूरे मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम बना दी है

जज ने मुफस्सिल थाना में दिए आवेदन में बताया है कि वे मंगलवार को टहलने के बाद लौटे तो गेट पर किसी संतरी को नहीं पाया। गैरेज में होमगार्ड के जवान वीरेन्द्र सिंह खड़े थे। पूछा कि गेट पर क्यों नहीं हैं तो कहा कि यह हमारी ड्यूटी नहीं है। आवास की सुरक्षा पर ध्यान देने की बात कही तो गैरेज से बाहर निकलकर सीने पर राइफल सटा गोली मारने की बात कही। इस आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

दूसरी तरफ, जज के यहां प्रतिनियुक्त होमगार्ड के जवान हीरालाल वर्मा, लालचंद यादव, महेश्वर दास व विजय कुमार राय ने परिचारी प्रवर को आवेदन देकर ड्यूटी से विरमित करने की मांग की है। उनलोगों ने आवेदन में कहा कि पूर्व से उनलोगों के साथ अभद्र व्यवहार हो रहा है। सुबह में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के जवान वीरेन्द्र सिंह की बुरी तरह से पिटाई की गई है। चोट के कारण मुंह से खून की उल्टी भी हो गई। जवान का बेगूसराय में इलाज चल रहा है। होमगार्ड जवान संघ के प्रदेश अध्यक्ष देशबंधु आजाद व अजय मिश्र ने एसपी अमितेश कुमार से मिलकर अपनी बात रखी। कहा कि पहले से ही वहां होमगार्ड के जवान ड्यूटी करने से कतराते रहे हैं।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और Whattsup, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *