नौकरी लगने के बाद खेत में काम कर रहे पिता से मिलने पहुंचा अफसर बेटा, सावधान होकर किया सैल्यूट

आगरा। जेठ की तपती दोपहरी में खेत में चरी काटते पिता। अचानक खाकी वर्दी पहनकर पहुंचे पुत्र ने पैर छूकर सैल्यूट किया तो पिता की आंखों से आंसू बह निकले। पुत्र ने अपनी कैप उतारकर पिता के सिर पर रखी तो भावुक पिता ने उसे गले लगा लिया। पुत्र कंधे पर लगे तीन सितारे दिखाते हुए बोला- पापा, आपका बेटा अफसर बन गया।

रिषी तोमर वन विभाग में बने हैं अधिकारी
गुतिला गांव निवासी पाल सिंह तोमर और उनके बेटे रिषी का यह वीडियो इंटरनेट मीडिया की सुर्खी बना हुआ है। रिषी तोमर वन विभाग में रेंज फोरेस्ट अफसर बन गए हैं। हिमाचल में 18 महीने के प्रशिक्षण के बाद शुक्रवार को जब घर पहुंचे तो पिता खेत पर थे। रिषी इंतजार करने के बजाए सीधे खेत पर पहुंच गए। पुत्र को वर्दी में देखकर पिता की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। रिषी ने उनके पैर छुए तो उन्होंने उसे गले लगा लिया। कंठ भर आया तो आगे की बात आंसुओं ने कह दी।

किसान परिवार में जन्मे रिषी तोमर शुरू से मेधावी रहे। उनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव में ही हुई। वर्ष 2007 से हिंदी माध्यम में इंटरमीडिएट किया। वर्ष 2012 में इलेक्ट्रोनिक्स से बीटेक किया, तभी रेलवे में उनकी नौकरी लग गई। बांदा में उप प्रबंधक पद पर नौकरी के दौरान उन्होंने यूपीएससी और यूपीपीएससी की तैयारी जारी रखी। वर्ष 2019 में उन्होंने पीसीएस की परीक्षा दी।

18 महीने का प्रशिक्षण पूरा कर रिषी शुक्रवार को अपने गांव पहुंचे
प्रारंभिक परीक्षा में आल इंडिया चौथी रैंक प्राप्त की और उनका चयन वन विभाग में रेंज फोरेस्ट अफसर पद पर हो गया। 31 मई को 18 महीने का प्रशिक्षण पूरा कर रिषी शुक्रवार को अपने गांव पहुंचे। रिषी ने बताया कि उन्हें मेरठ वृत्त में पोस्टिंग मिली है। वह उत्तर प्रदेश सरकार के वन विभाग की ओर से नेशनल भी खेल चुके हैं। उन्होंने सफलता का श्रेय माता-पिता व भाई-बहनों को दिया है।

पढ़ाई में भाई और बहनों ने की मदद

किसान पाल सिंह तोमर छह बेटे भरत, रामकुमार, प्रदीप, रिषी, पंकज व अंशुल और दो बेटियों में सुनीता व सुलक्षणा ठाकुर हैं। रिषी के दोनों छोटे भाई पंकज व अंशुल सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे हैं। रिषी के अनुसार पढ़ाई में भाई व बहनों ने उनकी पूरी मदद की। उन्होंने कहा कि अगर दिल में कुछ करने का जज्बा हो तो हर मंजिल आसान हो जाती है और वह व्यक्ति कोई भी मुकाम हासिल कर सकता है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *