हाजीपुर सीट पर महाभारत, लालू से हाथ मिला सकते हैं पशुपति पारस, बीजेपी ने दिया राज्यसभा का प्रस्ताव

भाजपा ने चाचा और भतीजा में से एक को चुन लिया है। अब चाचा पारस को कुछ ले देकर मना लेने की कोशिश की जा रही है। मगर पारस इतनी आसानी से नहीं मानेंगे। 1977 से राजनीति कर रहे हैं पारस। रामविलास पासवान की लगभग पूरी राजनीति में उनकी बड़ी भूमिका रही है। इस फैसले से उनके समर्थकों में भी भारी नाराजगी है। उन्हें अपने बेटे का राजनीतिक कैरियर भी देखना है। प्रिंस का भी मामला है। ऐसी खबर है कि कल तक वे मौन रहकर सब देखेंगे। उसके बाद कोई बड़ा फैसला लेंगे।

इसी बीच एक और खबर सामने आ रही है कि भाजपा ने पशुपति पारस को दो प्रस्ताव दिए हैं. पहला प्रस्ताव यह है कि आप राज्यपाल बन जाइए और प्रिंस राज को बिहार सरकार में मंत्री बनवा लीजिए. दूसरा प्रस्ताव यह है कि आप लोकसभा का मोह त्याग दीजिए और राज्यसभा चले जाइए. दूसरी ओर सूत्रों के अनुसार पशुपति पारस ने अपने समर्थकों से बातचीत करना शुरू कर दिया है और अगली रणनीति पर काम किया जा रहा है. इंडिया गठबंधन के नेताओं से भी संपर्क किया जा रहा है.

जमुई नहीं बल्कि इस सीट से चुनाव लड़ेंगे चिराग पासवान, बिहार में किसे कितनी सीटें?

लोकसभा चुनाव 2024 बेहद करीब हैं और इसके लिए बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए में सीट शेयरिंग फॉर्मूला लगभग तैयार हो गया है. सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति पर फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों की मानें तो एनडीए में सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया गया है. वहीं, बड़ी खबर यह है कि पशुपति पारस को राज्यसभा सीट ऑफर की जा सकती है और उनकी हाजीपुर सीट से भतीजे चिराग पासवान चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से 17 पर बीजेपी अपने उम्मीदवार उतार सकती है. वहीं, नीतीश कुमार की जेडीयू को 16 सीटें मिलने वाली हैं. चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) को सहमति के बाद 5 सीटें मिलेंगी. वहीं, उपेंद्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी की हम को एक-एक सीट दी जा सकती है.

जल्द किया जाएगा सीट एनडीए बंटवारे का ऐलान
गौरतलब है कि बिहार बीजेपी अध्यक्ष और प्रदेश के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने दावा किया था कि लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा से पहले ही बिहार में सीट शेयरिंग का ऐलान कर दिया जाएगा. वहीं, एनडीए में सब कुछ ठीक होने का भी दावा किया जा रहा है. साथ ही, यह बताया जा रहा है कि सीटों के बंटवारे में कोई असहमति नहीं है.

चिराग पासवान का भी यही कहना है कि बीजेपी ने उनकी चिंताओं का समाधान कर दिया है. सभी सहयोगी दलों के बीच तालमेल बन गया है. जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद चिराग पासवान ने कहा कि जल्द ही एनडीए में सीट शेयरिंग का औपचारिक ऐलान कर दिया जाएगा. सही समय आने पर सभी जानकारी सार्वजनिक कर दी जाएगी. 

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *