अदानी के कारण एलआईसी को जबरदस्त घाटा, 1 महीने में डूब गया 74441 करोड़ रूपया

क्या आपने भारतीय जीवन बीमा निगम अर्थात एलआईसी का पॉलिसी ले रखा है. अगर हां तो हम आपके लिए एक जरूरी खबर लेकर आए हैं. आपके द्वारा दिए गए पैसे को लेकर एलआईसी इन दिनों कितना गंभीर है इस बात का अंदाजा इसी से पता चलता है जहां एक ओर अदानी ग्रुप का शेयर पिछले 1 महीने से लगातार घाटे में जा रहा है, बावजूद इसके लाइफ इंडिया कॉरपोरेशन अर्थात एलआईसी अदानी को अपना समर्थन दे रही है. परिणाम स्वरूप एलआईसी को दिन प्रतिदिन में जबरदस्त घाटा हो रहा है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला….

सौमित्र राय अपनी फेसबुक पोस्ट में कहते हैं कि एलआईसी के शेयर लगभग 17% टूटे हैं. महीने भर में एलआईसी का मार्केट कैप करीब 75 हजार करोड़ रुपये घट गया है.

इस साल 24 जनवरी को एलआईसी का मार्केट कैप 4,44,141 करोड़ रुपये था जो शुक्रवार 24 फरवरी को 3,69,790 करोड़ रुपये पर रह गया.

एलआईसी ने बांबे स्टॉक एक्सचेंज को बताया था कि उसका सबसे बड़ा निवेश अदानी पोर्ट्स में था. इस कंपनी में 9.1% हिस्सेदारी थी.

अदानी समूह की छह अन्य कंपनियों में इसकी 1.25% से 6.5% तक की हिस्सेदारी थी.

अदानी समूह में दिसंबर के अंत तक बीमा कंपनी के इक्विटी और ऋण के तहत 35,917 करोड़ रुपये हैं.

इसमें इक्विटी की कुल खरीद वैल्यू 30,127 करोड़ रुपये है, जबकि 27 जनवरी, 2023 को इसका मार्केट वैल्यू 56,142 करोड़ रुपये पर था, जो घटकर 27000 करोड़ रुपए हो चुका है.

कुल मिलाकर खेला हो गया है। 75 हजार करोड़ का नुकसान।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *