जज को पुलिस ने चैंबर में घुस पी’टा, कहा-SP को पेशी पर बुलाते हो, तुम्हें दुनिया से विदा करते हैं

जज को पुलिस अफसरों ने चैंबर में घुस पीटा, कहा-एसपी को पेशी पर बुलाते हो…तुम्हें दुनिया से विदा कर देते हैं, आरोपी थानेदार-दारोगा ने जज पर पिस्टल भी तानी, कोर्टकर्मियों ने दबोचा : झंझारपुर न्यायालय के विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष एडीजे प्रथम अविनाश कुमार पर उनके चैंबर में घुसकर गुरुवार को घोघरडीहा थाने के दो पुलिस पदाधिकारियों थानाध्यक्ष गोपाल प्रसाद यादव और एसआई अभिमन्यु शर्मा ने हमला कर दिया। इसमें एडीजे बुरी तरह जख्मी भी हो गए। उनके हाथ और होंठ पर चोट के निशान हैं।

विधिक सेवा समिति के समक्ष कुछ दिन पूर्व घोघरडीहा के भोलीरही गांव की महिला उषा देवी ने थानाध्यक्ष के द्वारा उनपर झूठा मुकदमा दर्ज कराने को लेकर आवेदन दिया था। जिस पर थानाध्यक्ष को कोर्ट ने बुधवार को तलब किया गया था। लेकिन, उस दिन पुलिस कर्मी उपस्थित नहीं हुए। गुरुवार दोपहर दो बजे के बाद आते ही थानाध्यक्ष और एसआई एडीजे के कक्ष में उनके साथ पहले अभद्र व्यवहार करने लगे, इसके बाद उनके साथ मारपीट की। इसी दौरान थानाध्यक्ष ने अपनी रिवाल्वर निकालकर एडीजे पर तानते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी भी दे डाली।

चीख-पुकार सुनते ही न्यायालय कर्मी एडीजे के चैंबर तक पहुंचे और दोनों आरोपी को पकड़कर एक कोठरी में बंद कर दिया। सूचना पर एसडीपीओ न्यायालय पहुंचे और दोनों पुलिसकर्मियों को हिरासत में ले लिया है। बाद में मधुबनी जिला जज समेत तमाम आला अफसरों ने वहां पहुंच कर मामले की पड़ताल की। बता दें कि एडीजे प्रथम अविनाश कुमार अलग तरह के फैसले देने के लिए प्रसिद्ध हैं। गौरतलब है कि 1997 में आज ही दिन 18 नवबंर को ही कोर्ट परिसर में चैंबर में घुसकर पुलिसकर्मियों ने जज को पीटा था। बड़ी संख्या में वकीलों से भी मारपीट की गई थी।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

झंझारपुर के जज साहब ने मधुबनी SP को फटकार लगाई थी, इसलिए पुलिस वालों ने कैबिन में घूसकर कू’ट दिया….VIDEO

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *