पटना से मधुबनी जा रही बस का हुआ एक्सीडेंट, लौकहा में पलटी, दर्जन भर यात्री घायल

PATNA : पटना से लौकहा जा रही बस पलटी, दर्जन भर यात्री घायल= मधुबनी-लौकहा सड़क पर जटही गांव के पास बुधवार की सुबह यात्रियों से भरी बस पुलिया से गुजरने के दौरान खाई में पलट गई। इस घटना में दर्जनभर यात्री घायल हो गये। बस पटना से लौकहा गई थी वहां से मधुबनी होकर पटना जा रही थी। बस में कुल 25 यात्री सवार थे। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। घायलों में मुजफ्फरपुर के बैद्यनाथ पासवान (52), बाबूबरही के जन्नत खातून (55) बाबूबरही के खुर्शीद (40 ) शामिल हैं।

यात्रियों ने बताया कि बस में सवार अधिकतर यात्री नेपाल जा रहे थे । इनमें से कुछ रोजगार के सिलसिले में और कुछ लोग डॉक्टर से दिखाने के लिए जा रहे थे। जटही पुल के पास पहुंचते ही बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे खाई में पलट गई। बस पलटने की खबर मिलते ही आसपास के लोग जुट गये। ग्रामीणों ने किसी तरह बस की खिड़की का शीशा तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला। आनन-फानन में घायल यात्रियों को बाबूबरही व खुटौना सीएचसी के अलावे आसपास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया।

उधर, यात्रियों ने आरोप लगाया कि कुछ उपद्रवी तत्वों ने यात्रियों का सामान उड़ा लिया। बस से बाहर निकलने के लिए यात्रियों ने धक्का देकर बस केबिन का शीशा तोड़ा। पुलिस ने दुर्घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच की। बाबूबरही थानाध्यक्ष राम अशीष कामती ने बताया कि बस दुघर्टना में किसी यात्री की मौत होने की सूचना नहीं है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

मधुबनी कोर्ट का अजीब फैसला, आरोपी को गांव की महिला के कपड़े फ्री मे साफ, आयरन करना होगा…….VIDEO

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *