बिहार को मिला एक और हमसफ़र EXP ट्रैन का तोहफा, मधुपुर से दिल्ली के बीच चलेगी साप्ताहिक गाड़ी

PATNA : भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने आनंद बिहार टर्मिनल और मधुपुर के बीच साप्‍ताहिक हमसफर एक्‍सप्रेस और सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. आनंद विहार टर्मिनल – मधुपुर साप्‍ताहिक हमसफर एक्‍सप्रेस गाड़ी संख्या 22460/22459 के तहत चलेगी. वहीं सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस रेलगाड़ी को गाड़ी संख्या 22466/22465 के तहत चलाया जाएगा.

वैद्यनाथ धाम देवघर सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस का ये है शिड्यूल : रेलवे ने ट्रेन नम्बर 22466 आनंद विहार टर्मिनल- मधुपुर साप्‍ताहिक बाबा वैद्यनाथ धाम देवघर सुपर फास्‍ट एक्‍सप्रेस की रेगुलर सेवा 15.01.2020 से शुरू कर दी है. ये रेलगाड़ी 15.01.2020 से हर बुद्धवार को आनंद विहार से दोपहर 12.45 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 05.45 बजे मधुपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 22465 मधुपुर-आनंद विहार टर्मिनल साप्‍ताहिक बाबा वैद्यनाथ धाम देवघर सुपर फास्‍ट एक्‍सप्रेस 16.01.2020 से हर गुरुवार को दोपहर 12.00 बजे चलेगी. अगले दिन सुबह 06.15 बजे यह ट्रेन आनंद विहार पहुंचेगी.

रास्ते में इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन : आनंद विहार टर्मिनल- मधुपुर-आनंद विहार टर्मिनल साप्‍ताहिक बाबा वैद्यनाथ धाम देवघर सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस रास्ते में कानपुर सैंट्रल, इलाहाबाद जंक्‍शन, दीन दयाल उपाध्‍याय, बक्‍सर, आरा, पटना, मोकामा, किऊल, झाझाऔर जसीडीहस्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी. इस ट्रेन में 2AC का एक कोच, 3AC का एक डिब्बा, 7 स्लीपर डिब्बे और चार जनरल क्लास के डिब्बे होंगे.

हमसफर एक्‍सप्रेस का ये होगा शिड्यूल : गाड़ी संख्या 22460 आनंद विहार टर्मिनल- मधुपुर साप्‍ताहिक बाबा वैद्यनाथ धाम देवघर हमसफर एक्‍सप्रेस की रेगुलर सर्विस 20.01.2020 से शुरू होगी. यह रेलगाड़ी 20.01.2020 से हर सोमवार को आनंद विहार से दोपहर 12.45 बजे चलेगी. अगले दिन सुबह 05.45 बजे यह ट्रेन मधुपुर पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 22459 मधुपुर-आनंद विहार टर्मिनल साप्‍ताहिक बाबा वैद्यनाथ धाम देवघर हमसफर एक्‍सप्रेस 21.01.2020 से हर मंगलवार को मधुपुर से दोपहर 12.00 बजे चलेगी. अगले दिन सुबह 06.15 बजे यह ट्रेन आनंद विहार पहुंचेगी.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *