चुनाव परिणाम पर बोले तेजस्वी, यह अंतिम हार नहीं, मिलकर मुकाबला करेंगे, भाजपा को हराएंगे

PATNA : महागठबंधन की बैठक में कांग्रेस के अतिरिक्त सभी पार्टी के नेता शामिल हुए। बैठक समाप्त होने के बाद तेजस्वी ने कहा कि हम फिर से नई रणनीति बनाएंगे और जनता के बीच जाएंगे। यह कोई अंतिम हार नहीं है। महागठबंधन का एक एक नेता और कार्यकर्ता एकजुट होकर जनता के बीच जाएंगे।हार जो है जीत का रास्ता दिखाने का काम करता है। एक चुनाव से सुपड़ा साफ नहीं होता है। चुनाव परिणाम से ना सिर्फ हम लोग बल्कि देश की जनता हैरान है कि आखिर हो क्या गया।

एक प्रश्न के जवाब में तेजस्वी ने कहा कि अभी तक उनको प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण में शामिल होने का न्यौता नहीं आया है। आने के बाद पार्टी विचार करेगी कि शामिल होना चाहिए या नहीं। इस बैठक में कांग्रेस के शामिल नहीं होने पर तेजस्वी ने कहा कि हम दिल्ली जा रहे हैं। वहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे।

बता दें कि पटना में पूर्व सीएम राबड़ी आवास पर हुई इस बैठक में हार के बाद पहली बार महागठबंधन के सारे नेता एक साथ बैठे थे। इसमें हार का मंथन और 2020 के लिए एकजुटता दिखाने कवायद थी। बैठक में तेजस्वी यादव के अलावा जीतनराम मांझी के बेटे संतोष मांझी, उपेन्द्र कुशवाहा, शरद यादव, मुकेश सहनी शामिल रहे, लेकिन कांग्रेस का कोई प्रतिनिधि शामिल नहीं हुआ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *