बिहार के स्वास्थ्य मंत्री बोले- अमेरिका, इटली से बेहतर हैं हमारे यहां के हालात

Patna: बिहार में एक दिन में 12 कोरोना पॉजिटिव (Corona Pandemic) मामला सामने आने के बाद हर कोई हैरान है,जहां सिर्फ सीवान (Siwan) में ही अबतक 20 पॉजिटिव मरीजों में वायरस की पुष्टि हो चुकी है. हॉट स्पॉट (Corona Hotspot) बने सीवान से ही वास्ता रखनेवाले बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Mangal Pandey) ने भी आश्चर्य जताते हुए कहा कि एक दिन में राज्य में पहली बार 12 पॉजिटिव मरीज मिले हैं जिसमें सिर्फ सीवान में 10 मरीजों में पुष्टि हुई है.

संक्रमित लोगों के लिए जा रहे हैं सैंपल

मंत्री ने साफ कहा कि बिहार सरकार तैयार है और सीवान जिला प्रशासन ने पंजुआर पंचायत और उसके आसपास के इलाके को सील कर दिया है साथ ही जो भी संक्रमित लोग हैं उनके सैम्पल लिए जा रहे हैं और बाहर से आये लोगों की भी लगातार जांच पड़ताल चल रही है. स्वास्थ्य मंत्री ने बिहार में सैम्पल जांच की गति को बेहतर बताया और कहा कि जांच में कोई कमी नहीं है जितने भी सैम्पल कलेक्ट हो रहे हैं एक भी बैकलॉग नहीं रह रहा है.

बिहार में चार केंद्रों पर हो रही है कोरोना की जांच

कोरोना के लगातार बढ़ रहे आंकड़े और बिहार सरकार की व्यवस्था को लेकर मंत्री ने यह भी कहा कि जब चायना, अमेरिका, इटली, ब्रिटेन जैसे देशों की स्थिति ऐसी हो सकती है तो उस मुकाबले में बिहार अभी बेहतर स्थिति में है. बताते चलें कि राज्य में अभी सिर्फ चार सेंटर पर सैम्पल जांच चल रही है जिसमें पीएमसीएच,आरएमआरआई, आईजीआईएमएस और डीएमसीएच में जांच हो पा रही है.

सीवान बना कोरोना का हॉटस्पॉट

अब तक बिहार में 4900 से ज्यादा सैम्पलस की जांच हो चुकी है जिसमें 51 मरीजों में पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. सीवान के बाद बेगूसराय में पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है ऐसे में पटना जिलाधिकारी ने भी एहतियातन पटना और बेगूसराय के बीच बार्डर को सील करने का आदेश जारी कर दिया है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *