बिहार विधानसभा में मंगल पांडे के इस्तीफे की मांग को लेकर हंगामा

Patna:बिहार विधानसभा में आज स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के इस्तीफे की मांग को लेकर विपक्ष के हंगामे के कारण सभा की कार्यवाही भोजनावकाश से पूर्व मात्र पांच मिनट ही चल सकी । विधानसभा की कार्यवाही 11 बजे शुरू होने के बाद प्रश्नोत्तर काल के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अब्दुल बारी सिद्दीकी के मुजफ्फरपुर में मस्तिष्क ज्वर के प्रकोप से संबंधित अल्पसूचित प्रश्न का जैसे ही स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे जवाब देने के लिए खड़े हुए राजद सदस्य उनके इस्तीफे की मांग को लेकर शोरगुल और नारेबाजी करने लगे ।

हंगामे के बीच स्वास्थ्य मंत्री श्री पांडे ने पिछले 1० वषोर्ं से मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, सीतामढ़ी और शिवहर समेत मुजफ्फरपुर के आसपास के अन्य जिलों में मस्तिष्क ज्वर के प्रकोप से हर वर्ष बच्चों की मौत के प्रश्न को आंशिक रूप से स्वीकारात्मक बताया और कहा कि इस वर्ष इससे 154 बच्चों की मौत हुई है । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस बीमारी से मुकाबले के लिए एसओपी 2०18 के आधार पर कार्रवाई भी कर रही है। इस बीमारी से मुकाबले के लिए 445 चिकित्सा पदाधिकारियों को प्रशिक्षित भी किया गया है और अस्पताल में इस बीमारी से संबंधित दवा भी पयार्प्त मात्रा में उपलब्ध है।

राजद के सदस्य शोरगुल और नारेबाजी करते हुए सदन के बीच में आ गए। इसके बाद भारत की कम्युनिस्ट पाटीर् मार्क्सवादी-लेनिनवादी (भाकपा-माले) के सदस्य भी सदन के बीच में आकर श्री पांडे के इस्तीफे की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे। नारेबाजी के बीच में मंत्री ने कहा कि राजद सदस्य सदन में हंगामा कर रहे हैं लेकिन इस गंभीर बीमारी को लेकर अभी तक सरकार को और न ही उन्हें उनकी ओर से कोई सुझाव दिया गया है। उन्होंने कहा कि वैसे तो राजद सदस्यों को जब कोई अपना काम होता है तो वह उन्हें फोन करते हैं लेकिन इतनी बड़ी त्रासदी पर अभी तक कोई सुझाव नहीं दिया है। सभाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने सदन को अव्यवस्थित देख सभा की कार्यवाही दो बजे दिन तक के लिए स्थगित कर दी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *