मनोज तिवारी-केजरीवाल ने लिया माँ से आशीर्वाद, बेटा बनेगा सीएम माँ को है पूर्ण विश्वास

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को यानी आज वोट डाले जा रहे हैं. 1.47 करोड़ वोटर ईवीएम का बटन दबाकर आज फैसला करेंगे कि दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी. सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है. 70 सीटों पर होने जा रहे चुनाव में मुख्य मुकाबला तीन प्रमुख दलों भाजपा, आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के बीच है. मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम किये गये हैं. जानें पल-पल का अपडेट

10: 25 AM : मतदान के दौरान ए‍क पोलिंग अधिकारी की मौ/त की खबर आ रही है. वे बाबरपुर में ड्यूटी पर थे. 10: 20 AM : सुबह 10 बजे तक 4.33 फीसदी मतदान हो चुका है. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बने पोलिंग बूथ पर लंबी-लंबी लाइन लगी हुई है. 10: 10 AM : वोट डालने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं सबसे खासकर महिलाओं से वोट डालने की अपील करता हूं. मुझे उम्मीद है कि दिल्ली के लोग काम देखकर वोट डालने का काम कर रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि आम आदमी पार्टी सत्ता में वापस आएगी.

09: 56 AM : साउथ एक्सटेंशन पार्ट 2 के एक बूथ पर भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने वोट डाला. वहीं राजेंद्र नगर के एक पोलिंग बूथ पर आप के प्रत्याशी राघव चड्डा ने मताधिकार का प्रयोग किया. इधर , सिविल लाइंस के एक बूथ पर वोट डालकर सीएम अरविंद केजरीवाल निकल चुके हैं. उनके साथ आप प्रत्याशी प्रह्लाद साहनी भी मौजूद हैं. 09: 41 AM : दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल 6 फ्लैग स्टाफ रोड मुख्यमंत्री निवास से अपने परिवार के साथ वोट डालने निकल चुके हैं. मुख्यमंत्री आवास से कुछ ही दूर राजपुरा रोड के परिवहन विभाग में वो मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वोट डालने से पहले केजरीवाल ने मां का आशीर्वाद लिया, पैर छुए और वोट डालने निकले. मां ने बेटे के सिर पर तिलक किया. केजरीवाल ने अपनी मां के पैर छुए, फिर वोट डालने के लिए निकले.

09: 30 AM : भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने वोटिंग के दौरान शनिवार को मां का आशीर्वाद लिया. उन्होंने कहा कि यह हिंसा, नफरत और झूठ के तिलस्म को काटने वाला चुनाव है. पहली बार दिल्ली के झुग्गियों को अपना मकान देने वाला चुनाव है. मेरे प्रदेश अध्यक्ष रहते वो चुनाव हो रहा है, जिसके विजय का इंतजार हमें पिछले 21 साल से है. हमें पूरा विश्वास है कि इस बार भाजपा की सरकार दिल्ली में बनेगी. हम 50 से ज्यादा सीटें जीतने जा रहे हैं और सरकार बनाने जा रहे हैं.

09: 18 AM : बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू अपने परिवार के साथ वोट डालने पहुंचीं. मताधिकार का प्रयोग करने के बाद उन्होंने तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की. 09: 16 AM : चांदनी चौके से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने टैगोर गार्डन एक्सटेंशन में वोट डाला. आप के प्रह्लाद साहनी और भाजपा के सुमन गुप्ता के बीच यहां मुकाबला है. 09: 15 AM : पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और संघ के वरिष्ठ नेता रामलाल ने निर्माण भवन में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. आपको बता दें कि इस सीट से सीएम अरविंद केजरीवाल, भाजपा के सुनील यादव और कांग्रेस के रोमेश सभरवाल चुनाव लड़ रहे हैं.

09: 05 AM : दिल्ली के एलजी अनिल बैजल और उनकी पत्नी माला बैजल ग्रेटर कैलाश के बूथ में पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस सीट से आप उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज, भाजपा की शिखा राय और कांग्रेस के सुखबीर पवार मैदान में हैं.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *