मनोज बाजपेयी के घर में पसरा मातम, दिल्ली में हुआ पिता का निधन, मनोज का रो रोकर बुरा हाल

मनोज बाजपेयी के पिता का निधन:दिल्ली में ली अंतिम सांस, केरल से फिल्म की शूटिंग छोड़ पहुंचे मनोज; बेतिया के बेलवा में पसरा मातम : फिल्म अभिनेता मनोज बाजपेयी के पिता राधाकांत बाजपेयी का रविवार सुबह निधन हो गया है। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने दिल्ली में अंतिम सांस ली। उनके निधन की सूचना मिलते ही फिल्म अभिनेता के पैतृक गांव बेतिया के गौनाहा प्रखंड के बेलवा में मातम पसर गया है। गांव के लोगों का कहना है कि वे काफी दयालु एवं गरीबों के मददगार थे।

बता दें कि राधाकांत 1 महीने से उनके छोटे बेटे सुजीत बाजपेयी के पास दिल्ली में थे। सुजीत बाजपेयी केंद्र सरकार में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं। दिवंगत राधाकांत बाजपेयी के तीन पुत्र हैं। सबसे बड़े बेटे मनोज हैं।

राधाकांत बाजपेयी की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें दिल्ली ले जाया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था। पिता के निधन की सूचना मिलते ही केरल में अपने फिल्म की शूटिंग में व्यस्त मनोज दिल्ली पहुंच गए थे।

मनोज को अपने पिता से गहरा लगाव था। इसकी चर्चा उन्होंने कई साक्षात्कारों के दौरान की है। बेतिया जिले के एक छोटे गांव से मुंबई तक पहुंचाने में मनोज के पिता का सहयोग रहा है। मनोज अकसर अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए पिता को याद करना नहीं भूलते हैं।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

बिहार के सीतामढ़ी और गोपालगंज में खुलेगा चीनी मिल, एस्सार करेगी इन्वेस्टमेंट…..VIDEO

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *