अभी-अभी : JDU की मीटिंग में हंगामा, कार्यकारिणी बैठक में जमकर हाथापाई, प्रशासन को देना पड़ा दखल

PATNA : औरंगाबाद में JDU की मीटिंग में हंगामा:कार्यकारिणी की बैठक में जिलाध्यक्ष और पूर्व जिलाध्यक्ष के समर्थकों के बीच जमकर हाथापाई, प्रशासन को देना पड़ा दखल : शहर में रविवार को जिला जदयू की बैठक में जदयू जिलाध्यक्ष और पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष के बीच जमकर हाथापाई गाली-गलौज हुआ। इस दौरान जिला संगठन प्रभारी एल बी सिंह समेत पार्टी के बड़े नेताओं के नाम से मुर्दाबाद के नारे भी लगे।

जिले में जिला कार्यकारिणी को पुनर्गठित करने के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर शहर के दानी विगहा स्थित सर्किट हाउस में उनका विचार लिया जा रहा था। तभी सर्किट हाउस में चल रही इस बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष तथा वर्तमान जिलाध्यक्ष के समर्थकों के बीच जमकर हाथापाई शुरू हो गई। मामला इस कदर बढ़ा कि जिला प्रशासन को इसमें दखल देना पडा़ और बलपूर्वक सभी कार्यकर्ताओं को सर्किट हाउस से बाहर निकालना पड़ा।

औरंगाबाद जिले के जदयू जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह ने बताया कि जिला प्रभारी डॉ एल बी सिंह की अगुआई में यह बैठक चल रही थी। जदयू जिलाध्यक्ष ने बताया कि इस बैठक में एक पक्ष से लगभग ढाई सौ की संख्या में वैसे लोग बुलाये गए थे, जिनका जदयू से आज तक कोई सरोकार ही नहीं रहा है। ऐसे में बैठक में शामिल अन्य लोग आक्रोशित हो गए और आपस में झड़प गए।

किसान मोर्चा के जिला संयोजक नागेंद्र सिंह ने बताया कि वर्तमान जिलाध्यक्ष के पक्ष में और विपक्ष में प्रस्ताव लिए जा रहे थे। माननीय एलबी सिंह द्वारा फॉर्मेट दिया जा रहा था, ताकि पार्टी के लोग अपनी बातों को रख सकें। लेकिन विश्वनाथ सिंह के समर्थकों के द्वारा न सिर्फ हंगामा किया गया, बल्कि मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। उसी में मामला उलझ गया।

सर्किट हाउस में जदयू नेताओं के बीच हो रहे हंगामे की सूचना पाकर एसडीओ विजयंत व एसडीपीओ गौतम शरण ओमी, नगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार दलबल के साथ सर्किट हाउस पहुंचे। पुलिस ने पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह एवं उनके समर्थकों को बाहर का रास्ता दिखाया। इस झड़प से राजनितिक गलियारों मे हलचल है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

बिहार के सीतामढ़ी और गोपालगंज में खुलेगा चीनी मिल, एस्सार करेगी इन्वेस्टमेंट…..VIDEO

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *