ठनका से सावधान, 2 जुलाई तक बिहार में होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट

PATNA-बिहार में 2 जुलाई तक मूसलाधार बारिश के आसार, IMD ने जारी किया अलर्ट : बिहार में दक्षिण-पश्चिम मानसून लगातार मजबूत हो रहा है. भारतीय मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश हो लेकर ताजा अपडेट जारी किया है. IMD के पूर्वानुमान में बिहार में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है. प्रदेश की राजधानी पटना में तड़के काफी तेज बारिश हुई. बिहार में कई क्षेत्रों में लगातार बारिश होने से कुछ इलाकों में नदियों का जलस्‍तर बढ़ गया है. साथ ही जमीन का कटाव भी होने लगा है. खासकर नेपाल की सीमा से लगते इलाकों में अभी से ही बाढ़ का असर देखा जाने लगा है. गांव में नदी का पानी घुसने और तेज कटाव होने की वजह से लोगों को विस्‍थापित होना पड़ रहा है. नेपाल के तराई के इलाकों में लगातार मूसलाधार बारिश होने की वजह से सीमावर्ती इलाकों से होकर गुजरने वाली नदियां उफना गई हैं.

भारतीय मौसम विभाग ने बिहार में दक्षिण-पश्चिम मानसून को लेकर ताजा पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि फिलहाल प्रदेश में बारिश होती रहेगी. इस दौरान कहीं-कहीं काफी तेज बारिश होने का अलर्ट भी जारी किया गया है. इस दौरान आकाशीय बिजली गिने का भी अंदेशा है. ऐसे में लोगों को अतिरिक्‍त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. खासकर किसानों को सतर्क रहने की जरूरत है, क्‍योंकि बारिश का मौसम शुरू होते ही खेतीबारी का काम शुरू हो जाता है और किसानों का खेत आना-जाना शुरू हो जाता है. बिहार में पिछले कुछ दिनों में ठनका की चपेट में आने से कई लोगों की जान जा चुकी है, लिहाजा सावधानी बरतने की जरूरत है.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *