बिहार के मधुबनी सौराठ सभा गाछी में बनकर तैयार हुआ भव्य मिथिला पेंटिंग संस्थान & ललित संग्रहालय

PATNA-मिथिला चित्रकला संस्थान और ललित संग्रहालय तैयार – संजय कुमार झा= हमें शेयर करते हुए खुशी है कि प्राचीन एवं विख्यात मिथिला चित्रकला के संरक्षण व संवर्धन के उद्देश्य से माननीय सीएम श्री NitishKumar के निर्देश पर सौराठ (मधुबनी) में स्थापित मिथिला चित्रकला संस्थान और मिथिला ललित संग्रहालय का निर्माण पूरा हो गया है।

मधुबनी के सौराठ स्थित मिथिला चित्रकला संस्थान : जल संसाधन व सूचना जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा ने बताया है कि प्राचीन एवं विश्वविख्यात मधुबनी चित्रकला को संरक्षित करने तथा मिथिला की कला-संस्कृति के संवर्धन के उद्देश्य से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर सौराठ (मधुबनी) में स्थापित मिथिला चित्रकला संस्थान और मिथिला ललित संग्रहालय के भवनों का निर्माण पूरा हो गया है।

दोनों संस्थानों के भवनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कहा कि यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सौराठ की ऐतिहासिक धरती पर मिथिला चित्रकला संस्थान एवं मिथिला ललित संग्रहालय अब अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार जताया है।

श्री झा ने कहा कि मिथिला के प्रति मुख्यमंत्री के विशेष लगाव के कारण आजादी के सात दशक बाद प्राचीन मधुबनी चित्रकला को संरक्षित करने तथा मिथिला की कला-संस्कृति के संवर्धन की दिशा में यह पहली बड़ी पहल की गई है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *