सावन सोमवारी पर गुस्सा गए इंद्र देवता, अगले 3 दिनों तक मूसलाधार बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी

पटना 10 जुलाई 2023 : लगता है सावन महीने में इंद्र देवता गुस्सा गए हैं. कुछ महीनों पहले तक बिहार में सुखाड़ की स्थिति थी. लेकिन अब उत्तर बिहार में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. लगातार मूसलाधार बारिश होने से लोग परेशान होने लगे हैं. मौसम विभाग में अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि अगले 3 दिनों तक बिहार के अधिकांश लोगों में जबरदस्त मूसलाधार बारिश होगी और ठनका वज्रपात गिरने की संभावना है. किसानों को सावधान किया गया है कि अगर आप धन रोपनी करने खेत जाते हैं तो सावधान रहें.

राज्यभर में तीन दिनों तक कई जगहों पर मेघ गर्जन और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है, जबकि पांच जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। पटना सहित अन्य जगहों पर आंशिक बादलों की आवाजाही और हल्के से मध्यम बारिश की स्थिति बन सकती है। हालांकि बारिश की गतिविधियां थमने से 23 शहरों के अधिकतम तापमान में वृद्धि हुई है।

मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल मानसून ट्रफ जैसलमेर से अजमेर, शिवपुरी, सिद्धी, डाल्टनगंज, शक्ति निकेतन से होकर मणिपुर तक फैला है। इसके प्रभाव से चंपारण और सीमांचल के तीन जिलों सहित कुल पांच जिलों में सोमवार को भारी बारिश की चेतावनी है। जिन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है उनमें पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, किशनगंज, अररिया और सीतामढ़ी शामिल हैं। मौसम विभाग ने सोमवार को राज्य के अधिकतर जिलों में वज्रपात और मेघ गर्जन के साथ आंशिक बारिश की चेतावनी जारी की है।

वहीं, मौसम विभाग ने 11-12 जुलाई को उत्तर बिहार तथा कोसी-सीमांचल के इलाकों में भारी बाशि की आशंका जताई है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *