नीतीश बनेंगे विपक्षी दलों के मुखिया, हो गया सब कुछ फाइनल, मोदी के खिलाफ बन सकते हैं PM उम्मीदवार

पटना 10 जुलाई 2023 : पटना में विपक्षी एकता को लेकर पिछले महीने एक बैठक का आयोजन किया गया था. बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आग्रह पर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और मलिकार्जुन खरगे सहित समाज वादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव. तृणमूल कांग्रेस की ममता बनर्जी. एनसीपी के शरद पवार. तमिलनाडु के सीएम स्टॉलिन. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन. सहित तमाम विपक्षी दल के नेता शामिल हुए थे. अब कहां जा रहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विपक्षी एकता दल के सभी नेताओं द्वारा उन्हें संयोजक बनाया जा सकता है.

संसद के मानसून सत्र से ठीक पहले होनेवाली विपक्षी दलों की बैठक में बिहार के सीएम नीतीश कुमार को संयोजक बनाया जा सकता है। जदयू के वरिष्ठ नेता ने कहा कि उम्मीद है कि बेंगलुरु बैठक के बाद इसका ऐलान कर दिया जाएगा। एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार को भी अहम जिम्मेदारी मिल सकती है। कांग्रेस की अगुवाई में बेंगलुरु में 17 व 18 जुलाई को होने वाली बैठक में विपक्षी दल ठोस पहल की तैयारी कर रहे हैं। बैठक के बाद विपक्षी दल साझा बयान जारी कर सकते हैं। ताकि, विपक्षी एकता को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब दिया जा सके।

ड्राफ्ट तथा एक सीट पर एक उम्मीदवार पर चर्चा संभव बेंगलुरु में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में एकजुटता के ड्राफ्ट पर चर्चा हो सकती है। जदयू सहित कई पार्टियां ज्यादातर सीट पर विपक्षी खेमे से एक सीट पर एक उम्मीदवार देने की संभावनाएं तलाश कर रही हैं। पर कांग्रेस जल्दबाजी में इस नतीजे पर नहीं पहुंचना चाहती है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि यह इतना आसान नहीं है। क्योंकि, इससे पहले विपक्षी दलों को हर राज्य में सीटवार चर्चा करनी होगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *