मुजफ्फरपुर में गैं’गरे’प, घर में घुस छा’त्रा को जिं’दा ज’लाया

नौ साल की ब’च्ची से गैं’गरेप के बाद ह’त्या कर बोरे में बांध ला’श फेंकने की घ’टना से बौखलाये लोगों ने मुजफ्फरपुर के कांटी में रविवार को ब’वाल किया। दामोदरपुर में हाउसिंग बोर्ड के पास आक्रोशितों ने ब’च्ची के श’व को एनएच 28 पर रख मुजफ्फरपुर-मोतिहारी-गोपालगंज मार्ग को चार घंटे तक जाम कर दिया।

इस दौरान मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही सप्तक्रांति एक्सप्रेस को भी रोक लोगों ने ट्रेन परिचालन को ठप कर दिया। स्थिति को नियंत्रण करने के लिए पुलिस को ला’ठीचार्ज करना पड़ा। अज्ञात आ’रोपितों पर अहियापुर थाने में एफआईआर दर्ज करायी गई। पिता के बयान पर पॉ’क्सो एक्ट, गैं’गरेप व ह’त्या की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। एफआईआर होने के बाद दामोदरपुर में दो दिनों से चल रहा ब’वाल दोपहर बाद थमा। डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बच्ची के परिजनों व ग्रामीणों के साथ बैठकर कर शांति बनाने व जांच में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने बताया कि श’व का पो’स्टमार्टम कराया गया है।

रे’प या गैं’गरेप की पुष्टि होने पर जांच कर दो’षियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। पिता की ओर से दिए गए लिखित आवेदन पर अज्ञात पर गैं’गरेप कर बच्ची की ह’त्या करने के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

दरभंगा रे’प पी’ड़िता की सुधि लेने रविवार को डीएमसीएच पहुंचीं राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा को लोगों का कड़ा वि’रोध झेलना पड़ा। लोगों के आ’क्रोश को देखते हुए उन्होंने कई प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा अस्पताल अधीक्षक से गायनी विभाग पहुंचने का अनुरोध किया। काफी देर बाद तक अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर वे गायनी विभाग परिसर में ही धरना पर बैठ गईं।

घर में घुस छात्रा को जिं’दा ज’लाया, एक धराया : शहर से सटे अहियापुर के नाजिरपुर गांव में शनिवार को द’बंगों ने घर में घुसकर एक छा’त्रा को जिं’दा ज’ला दिया। घ’टना के वक्त लड़की अपने घर में अकेली थी। आ’ग लगाने के बाद ब’दमाश ने ही अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसे निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया और भाग गया। रविवार को परिजनों ने उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया है। लड़की नब्बे फीसदी से अधिक ज’ल चुकी है। एसएसपी ने बताया कि मुख्य आ’रोपित राजा राय को गिरफ्तार कर लिया गया है। \

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *