केजरीवाल ने किया सीएम नीतीश का समर्थन, कहा- विपक्षी एकता अभियान में हम उनके साथ हैं

नई दिल्ली 13 अप्रैल 2023 : दिल्ली में बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर विपक्षी एकजुटता को लेकर आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद और उपमुख्यमंत्री सहित कई नेता गन इस बैठक में शामिल हुए…. इसके बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल से मिलने पहुंचे. दोनों नेताओं के बीच लगभग 1 घंटे तक बंद कमरे में बैठक हुई.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार का खुलकर समर्थन करने का ऐलान किया है. केजरीवाल ने कहा कि वर्तमान समय में विपक्ष की एकता एकदम जरूरी और महत्वपूर्ण है. इसलिए हम बिहार के सीएम नीतीश कुमार का समर्थन करते हैं और उनके अभियान में साथ निभाने का वादा करते हैं. आम आदमी पार्टी एक राष्ट्रीय पार्टी है और इसलिए हम 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष के साथ मजबूती से खड़ा रहेंगे.

केजरीवाल ने कहा कि नीतीश जी सभी विपक्षी दल को एक करने का प्रयास कर रहे हैं या काफी सराहनीय कदम है. हमें उम्मीद है कि अन्य विपक्षी दल भी इस अभियान में शामिल होंगे और बीजेपी का डटकर मुकाबला करेंगे.

दोनों नेताओं के बीच विपक्षी एकजुटता को लेकर लंबी चर्चा हुई। मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने मीडिया से कहा कि हम विपक्षी एकता के लिए काम करेंगे, जिससे केंद्र की मौजूदा सरकार को बदला जा सके।

बताते चलें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चार दिवसीय दिल्ली यात्रा पर पहुंचे हैं. इस अभियान का मूल उद्देश्य 2024 चुनाव के तहत विपक्षी एकता को मजबूत करना है. राहुल गांधी से मिलने के बाद नीतीश कुमार ने बताया कि हमारा प्रयास है कि अधिक से अधिक विपक्षी दल एक मंच पर आकर डट कर मुकाबला करें.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *