सीएम नीतीश ने तेजस्वी को दिया दोस्ती का आफर, कहा- आप मेरे साथ बिहार यात्रा पर चलिए

नीतीश ने तेजस्वी से कहा-हालात सुधरने पर आप मेरे साथ जनता के बीच चलिएगा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से कहा-’कोरोना से पैदा हुए हालात को सुधरने दीजिए। हम जनता के बीच जाएंगे। अगर आप चाहें, तो मेरे साथ चल सकते हैं।’ मौका, मंगलवार को आयोजित सर्वदलीय बैठक का था।

इसका मकसद कोरोना आपदा से पैदा हुई चौतरफा समस्याओं के निदान की रणनीति तय करना और इसको अंजाम देने के लिए पुरजोर राजनीतिक एकजुटता बनाना था। मुख्यमंत्री ने सभी दलों से मदद मांगी। कहा-’डीएम अपने इलाके के विधायकों से सुझाव लेंगे, काम करेंगे। इस बैठक में आई नेताओं की सलाह और उनके फीडबैक पर कार्रवाई होगी।’

बैठक, वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई। तेजस्वी, स्क्रीन पर मुख्यमंत्री के सामने थे। उनका कहना था कि काम की जमीन हकीकत पर तल्ख नजर रहे। बड़ी संख्या में शिकायतें आ रही हैं। हेल्पलाइन नंबर, रजिस्ट्रेशन पोर्टल से लेकर राशन के वितरण में गड़बड़ी तक की शिकायतें। कोरोना की जांच की संख्या बढ़े। यह रोज दिन कम से कम 5 हजार हो।

मुख्यमंत्री का सबसे आग्रह : जनप्रतिनिधि, लोगों को लॉकडाउन का पूरा पालन करने और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने के लिए प्रेरित करें। सोशल मीडिया के कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं। कोरोना से निपटने के लिए सबको मिलकर प्रयास करना होगा। हमने संयम के साथ लॉकडाउन का पालन किया है, इससे देश के अन्य हिस्सों की तुलना में बिहार में संक्रमण का असर कम है। लेकिन, ख’तरा बना हुआ है। संयम बरतें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *