पटना HC के इतिहास में पहली बार हुआ फैसला, जज बोले- प्रशासन भ्रष्ट जजों को संरक्षण देता है

कल पटना हाईकोर्ट के इतिहास में पहली बार जज जस्टिस राकेश ने फैसले में लिख दिया कि हाईकोर्ट का प्रशासन भ्रष्ट जजों को संरक्षण देता है। वरिष्ठ वकील से स्थाई जज बने जस्टिस राकेश ने तीन सवालों को उठाया और उसमें ऐतिहासिक फैसले दिए।

महादलित विकास मिशन में हुए घोटाले मामले की सुनवाई करते हुए उन्होंने तीन सवालों को उठाया और उसमें फैसले देते हुए कहा कि आईएएस केपी रमैया हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत की अर्जी खारिज होने और सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिलने के बावजूद वे निचली अदालत में नियमित जमानत लेने में कामयाब रहे। जस्टिस राकेश ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि इस दौरान रमैया खुलेआम घूमते रहे। अब पटना के जिला जज इस मामले की जांच करेंगे।

दूसरा सवाल यह था कि भ्रष्टाचार का केस साबित होने पर भी पटना के एडीजे को बर्खास्त नहीं किया गया। जस्टिस राकेश ने अपने लंबे चौड़े फैसले में लिखा है कि भ्रष्ट न्यायिक अधिकारियों को मिल रहे संरक्षण की यही बानगी है। जिस न्यायिक अधिकारी के खिलाफ आरोप साबित हो जाता है उसे बर्खास्तगी की बजाए मामूली सजा देकर छोड़ दिया जाता है। मैंने विरोध किया तो उसे भी नजरअंदाज कर दिया गया। लगता है कि अधिकारियों को संरक्षण देने की परिपाटी हाइकोर्ट की बनती जा रही है। उन्होंने आदेश की सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, कॉलेजियम, पीएमओ, कानून मंत्रालय और सीबीआई भेजने का निर्देश दिया कहा कि जजों के सरकारी बंगले पर क्यों करोड़ों खर्च किए जाते हैं जबकि यह टैक्सपेयर की गाढ़ी कमाई है।

तीसरा और अंतिम सवाल उठाते उन्होंने कहा कि एक टीवी चैनल पर स्टिंग में दिखाया गया कि पटना सिविल कोर्ट में कर्मचारी सरेआम घूस मांगते हैं। लेकिन आज तक उन कर्मियों के खिलाफ एफआइआर आर दर्ज नहीं की गई जबकि हाईकोर्ट के वकील पीआईएल दायर कर पिछले डेढ़ साल से एफ आई आर दर्ज करने की गुहार लगा रहे हैं। इस मामले की जांच जस्टिस राकेश ने सीबीआई को दे दिया है।

dailybihar.com, dailybiharlive, dailybihar.com, national news, india news, news in hindi, ।atest news in hindi, बिहार समाचार, bihar news, bihar news in hindi, bihar news hindi NEWS

यानी गहरे अंधेरे में किस प्रकार रोशनी बरकरार रहती है उसकी बानगी जस्टिस राकेश ने पेश की है। 26 साल हाई कोर्ट में वकालत करने वाले जस्टिस राकेश चारा घोटाले में सीबीआई के वकील थे। 25 दिसंबर 2009 को हाईकोर्ट एडिशनल और 24 अक्टूबर 2011 को स्थाई जज बने। 31 जनवरी 2020 को रिटायर होंगे। इस बीच हम बिहार वासियों की उम्मीद उन से बनी रहेगी।

-Ravishankar Upadhyay

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *